scriptमुख्यमंत्री ने विश्व जनसंख्या दिवस कार्यक्रम का शुभारम्भ किया | Chief Minister launches World Population Day program | Patrika News
लखनऊ

मुख्यमंत्री ने विश्व जनसंख्या दिवस कार्यक्रम का शुभारम्भ किया

प्रदेश में विभिन्न विभागों द्वारा 36 हजार से अधिक कोविड हेल्प डेस्क स्थापित

लखनऊJul 11, 2020 / 06:54 pm

Ritesh Singh

मुख्यमंत्री ने विश्व जनसंख्या दिवस कार्यक्रम का शुभारम्भ किया

मुख्यमंत्री ने विश्व जनसंख्या दिवस कार्यक्रम का शुभारम्भ किया

लखनऊ , Chief Minister ने आज विश्व जनसंख्या दिवस कार्यक्रम का शुभारम्भ किया ।

इस अवसर पर Chief Minister ने 07 नई मेडिकल टेस्टिंग लैब का शुभारम्भ किया ।

प्रदेश के सभी मण्डलों पर टेस्टिंग लैब क्रियाशील ।
Chief Minister ने आज घर-घर जाकर मेडिकल स्क्रीनिंग में संदिग्ध लक्षणों वाले लोगों का सैम्पल लेकर टेस्ट कराने के कार्यों की समीक्षा की ।

मेडिकल स्क्रीनिंग के कार्यों हेतु 1.40 लाख से अधिक टीमें गठित ।
कोविड-19 से बचाव ही इस रोग का उपचार है, इसलिए मास्क का उपयोग तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन जरूरी ।

पब्लिक एड्रेस सिस्टम, पोस्टर-बैनर के साथ-साथ प्रिंट व इलेक्ट्राॅनिक मीडिया का उपयोग कर लोगों को कोविड-19 के प्रति जागरूक करें ।
आर0टी0पी0सीआर0 विधि से 30 हजार टेस्ट प्रतिदिन, रैपिड एन्टीजन टेस्ट द्वारा 15 हजार से 20 हजार टेस्ट
तथा ट्रूनैट मशीन से 2 हजार टेस्ट प्रतिदिन किए जाए ।

बिना लक्षण वाले कोविड संक्रमित मरीजों को एल-1 कोविड चिकित्सालय में उपचारित किया जाए ।
जनपद कानपुर नगर, झांसी व मथुरा में विशेष सतर्कता बरतने की आवश्यकता

जनपद झांसी में विशेष सचिव स्तर के नोडल अधिकारी तथा स्वास्थ्य विभाग एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारी संक्रमण को नियंत्रित करने की प्रभावी रणनीति बनायें ।
पुलिस व पी0ए0सी0 कार्मिकों को संक्रमण से सुरक्षित रखने के लिए सभी आवश्यक उपाय किए जाएं ।

स्वच्छता के कार्यों में जनसहभागिता की बड़ी भूमिका ।

ट्रेन व हवाई जहाज से आने वाले यात्रियों की मेडिकल स्क्रीनिंग की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित की जाए ।
स्वच्छता को जीवनचर्या का अंग बनाए जाने पर विशेष बल, साफ-सफाई अनेक बीमारियों से सुरक्षित रखती है ।

ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में सेनिटाइजेशन, फाॅगिंग एवं स्वच्छता की प्रभावी कार्यवाही किए जाने के निर्देश ।
पेयजल योजनाओं पर तेजी से कार्य किया जाय ।

पीने के पानी में क्लोरीन की टैबलेट का उपयोग किया जाए।

ग्राम पंचायतों में तेजी से सामुदायिक शौचालयों का निर्माण कराया जाए।

प्रत्येक ग्राम पंचायत में साॅलिड वेस्ट के लिए खाद का गड्ढा बनाकर जैविक खाद तैयार करें।
टिड्डी दल पर प्रभावी नियंत्रण के लिए सम्बंधित विभाग सभी जरूरी कदम उठाएं, यह सुनिश्चित करें कि किसानों को कोई हानि न हो।

कोविड-19 व संचारी रोगों की रोकथाम तथा विशेष स्वच्छता अभियान के सम्बन्ध में वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग कर प्रदेश के सभी मण्डलायुक्तों, जिलाधिकारियों सहित वरिष्ठ पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को दिये निर्देश।
Chief Minister ने आज शासन स्तर से जारी प्रतिबन्धों की समीक्षा की।

जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक इस दौरान अपने-अपने जनपदों में भ्रमण कर शासन स्तर से जारी प्रतिबंधों का अनुपालन सुनिश्चित करायें

स्वास्थ्य विभाग के प्रोटोकाॅल का पालन करते हुए औद्योगिक इकाइयों का संचालन सुनिश्चित किया जाए
प्रदेश में अब तक धारा 188 के तहत 90,009 एफआईआर दर्ज करते हुये चेकिंग अभियान के दौरान 42,99,37,047 रूपए का शमन शुल्क वसूल

कालाबाजारी एवं जमाखोरी करने वाले 985 लोगों के खिलाफ 739 एफआईआर दर्ज करते हुए 355 लोगों को गिरफ्तार किया गया
फेक न्यूज के तहत अब तक 1772 मामलों को संज्ञान में लेते हुए कार्यवाही की गई घर से कम से कम निकलें

प्रदेश में लखनऊ, गोण्डा, मिर्जापुर, बरेली, मुरादाबाद, वाराणसी और अलीगढ़ में कोविड-19 की 01-01 कुल 07 बी0एस0एल0-2, की लैब क्रियाशील
इन लैब्स का लोकार्पण Chief Minister द्वारा आज विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में किया गया

प्रदेश में कोरोना के 11490 मामले एक्टिव,अब तक 22689 मरीज पूरी तरह से उपचारित
कल एक दिन में अब तक की सर्वाधिक 42354 सैम्पल की जांच की गयी।

प्रदेश में अब तक कुल 1116466 सैम्पल की जांच की गयी

पूल टेस्ट के अन्तर्गत 2443 पूल 5-5 सैम्पल के तथा 473 पूल 10-10 सैम्पल के लगाये गये, कुल 2916 पूल की जांच की गयी
अब तक 164017 सर्विलांस टीम द्वारा 1,19,14,911 घरों के 6,08,71,541से अधिक लोगों का सर्वेक्षण किया गया

प्रदेश में विभिन्न विभागों द्वारा 36 हजार से अधिक कोविड हेल्प डेस्क स्थापित

आशा, ए0एन0एम0 एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां जनसंख्या स्थरीकरण के लिए बेहतर कार्य कर रही
आगामी 16 से 31 जुलाई के मध्य दस्तक अभियान में आशा, ए0एन0एम0 एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां घर-घर जाकर काॅन्ट्रासेप्टिवस एवं परिवार नियोजन की सुविधाएं उपलब्ध कराएंगी, जिससे मातृ एवं शिशु मृत्यु दर को कम किया जा सके।

Home / Lucknow / मुख्यमंत्री ने विश्व जनसंख्या दिवस कार्यक्रम का शुभारम्भ किया

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो