scriptशहर के अन्त्येष्टि स्थलों का होगा सौंदर्यीकरण व विकास कार्य: नगर विकास मंत्री | City funeral sites beautified and developed: City Development Minister | Patrika News
लखनऊ

शहर के अन्त्येष्टि स्थलों का होगा सौंदर्यीकरण व विकास कार्य: नगर विकास मंत्री

बैकुंठ धाम भैसाकुंड, बैकुंठ धाम वीआईपी रोड आलमबाग व नगर निगम गुलालाघाट के अन्त्येष्टि स्थलों पर करोड़ों की धनराशि से होगा विकास कार्य

लखनऊApr 01, 2021 / 08:51 pm

Ritesh Singh

शहर के अन्त्येष्टि स्थलों का होगा सौंदर्यीकरण व विकास कार्य: नगर विकास मंत्री

शहर के अन्त्येष्टि स्थलों का होगा सौंदर्यीकरण व विकास कार्य: नगर विकास मंत्री

लखनऊ , नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन राजधानी लखनऊ में अन्त्येष्टि स्थलों का नवीनीकरण व सौंदर्यीकरण कार्य करवा रहे हैं। इसके लिए करोड़ों रुपये प्रस्तावित किए गए हैं। 830.72 लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत हुई जिससे ये कार्य किया जाएगा। इसमें बैकुंठ धाम (भैसाकुंड), बैकुंठ धाम (वीआईपी रोड आलमबाग) व नगर निगम गुलालाघाट के शवदाह गृह शामिल हैं। इन सभी अन्त्येष्टि स्थलों पर नागरिकों की सुविधा के लिए भी निर्माण कराया जाना है जो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा स्वीकृत किया गया है। इसके बजट की पहली किश्त स्वीकृत कर दी गई है। इन सभी अन्त्योष्टि स्थलों पर नागरिकों की सुविधा के लिए विकास व सौंदर्यीकरण के कार्य नगर विकास विभाग की ओर से करवाएं जाएंगे।
इन शवदाह गृह पर होना है विकास कार्य

1. बैकुंठ धाम भैसाकुंड पर विद्युत शवदाह बनाया जाना, इसके अलावा एक और अतिरिक्त रोड पार्किंग स्थल का निर्माण कराया जाएगा। वहीं अन्य जनसुविधा विकास कार्य भी कराया जाएगा। इस निर्माण कार्य के लिए 445.81 लाख रुपये की स्वीकृति दी गई है, जिसकी प्रथम किश्त 222.905 अवमुक्त की गई है।
2. वीआईपी रोड आलमबाग स्थित बैकुंठ धाम में अन्त्योष्टि स्थल का सौंदर्यीकरण किया जाएगा। इसके लिए 189.21 लाख की धनराशि स्वीकृत की गई है, जिसमें से 94.605 लाख रुपये अवमुक्त किए गए हैं।

3. नगर निगम गुलालाघाट के श्यमशान घाट में भी विकास कार्य किया जाएगा। इसके लिए 195.70 लाख रुपये स्वीकृत किए गए हैं, जिसमें अन्त्योष्टि स्थल में निर्माण व विकास कार्य किया जाएगा। जिसमें से पहली किस्त 97.85 लाख रुपये अवमुक्त किए जा चुके हैं।

Home / Lucknow / शहर के अन्त्येष्टि स्थलों का होगा सौंदर्यीकरण व विकास कार्य: नगर विकास मंत्री

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो