scriptसीएम योगी के कैबिनेट मेंबड़े फैसले, मैनपुरी में खुलेगा सैनिक स्कूल, कुंभ में अखाड़ों के निर्माण के लिए मिलेगा पैसा | CM Yogi adityanath cabinet meeting 2018 latest update | Patrika News
लखनऊ

सीएम योगी के कैबिनेट मेंबड़े फैसले, मैनपुरी में खुलेगा सैनिक स्कूल, कुंभ में अखाड़ों के निर्माण के लिए मिलेगा पैसा

CM Yogi Adityanath Cabinet Decision : सीएम योगी के कैबिनेट मेंबड़े फैसले, मैनपुरी में खुलेगा सैनिक स्कूल, कुंभ में अखाड़ों के निर्माण के लिए मिलेगा पैसा

लखनऊJul 24, 2018 / 05:19 pm

Ruchi Sharma

yogi adityanath

cm yogi aditynath

लखनऊ. उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आज मंगलवार को कैबिनेट की बैठक हुई। जिसमें सात बड़े प्रस्तावों पर मुहर लगाई है। यह बैठक लोकभवन में हुई। मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने प्रेस वार्ता करते हुए पास हुए प्रस्तावों के बारे में बताया। बुंदेलखंड एवं विंध्याचल क्षेत्र के लिए केंद्र सरकार की पेयजल योजना, जिसके लिए कंसल्टेंट के चयन का प्रस्ताव आज कैबिनेट बैठक में पास हुआ है । आइए जानते किन प्रस्तावों पर लगी मुहर।
यह भी पढ़ें

BIG Breaking- मायावती ने पहली बार गठबंधन पर तोड़ी चुप्पी, गठबंधन पर ले लिया बड़ा फैसला-

यह भी पढ़ें

भाजपा ने केशव प्रसाद मौर्य को लेकर किया बड़ा एेलान, सपा-बसपा के वोट बैंक में एेसे लगाई सेंध

ये है अहम प्रस्ताव

-चिकित्सा शिक्षा विभाग में बजट को मंजूरी
-विभागीय 256. 15 करोड़ के बजट पास
-पीजीआइ में लीवर ट्रांसप्लांट का भवन बनेगा
-उसके लिए बजट को मंजूरी

यह भी पढ़ें

BIG BREAKING- DM ऑफिस के सामने मिला बम…जान मचा कर भागे लोग, मच गया हड़कंप

मिर्जापुर मेडिकल कॉलेज


-मिर्जापुर मेडिकल कॉलेज के बजट को मंजूरी
-ज़िला अस्पताल मिर्जापुर के पास 10.27 करोड़ एकड़ भूमि को चिकित्सा शिक्षा विभाग को दी जा रही है.
-मेडिकल कॉलेज बनाने के लिए 232.9 करोड़ राशि खर्च होगी।
-अतिरिक्त भूमि स्थानांतरण को मंजूरी
पेयजल योजना


-बुंदेलखंड एवं विंध्याचल क्षेत्र के लिए है केंद्र सरकार की पेयजल योजना
-जिसके लिए कंसल्टेंट के चयन का प्रस्ताव आज कैबिनेट बैठक में पास हुआ है
-बुन्देलखंड मे 14800 करोड़ की पय जल योजना को मंजूरी
कुंभ मेला


-कुंभ मेले में से जुड़े निर्माण का बजट पास
-अखाड़ों के स्थाई निर्माण के लिए बजट को मंजूरी
-निर्माण में बढ़ी हुई लागत को मंजूरी

मैनपुरी सैनिक स्कूल


-मैनपुरी में सैनिक स्कूल के निर्माण को मंजूरी
-सैनिक स्कूल के निर्माण के लिए बजट पास
-सैनिक स्कूल खोलने के लिए 10 करोड़ रुपये के बजट प्रस्ताव को मंजूरी

Home / Lucknow / सीएम योगी के कैबिनेट मेंबड़े फैसले, मैनपुरी में खुलेगा सैनिक स्कूल, कुंभ में अखाड़ों के निर्माण के लिए मिलेगा पैसा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो