scriptअब सभी जरूरतमंदों को 1000 रुपए देगी सरकार, बैठक में सीएम योगी ने बिजली-पानी सहित लिए कई अहम फैसले | CM Yogi Adityanath decision in meeting on coronavirus lockdown | Patrika News
लखनऊ

अब सभी जरूरतमंदों को 1000 रुपए देगी सरकार, बैठक में सीएम योगी ने बिजली-पानी सहित लिए कई अहम फैसले

– कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने की समीक्षा बैठक- बसों से पहुंचे सभी लोगों को 14 दिनों तक शेल्टर होम्स में क्वारंटाइन किया जाएगा- बिजली का बिल बकाया होने के बावजूद सभी को मिलेगा बिजली-पानी- मकान मालिकों से अपील- किरायेदारों से न वसूलें किराया – जमाखोरों पर कार्रवाई को लेकर जिलाधिकारियों को दिया निर्देश

लखनऊMar 29, 2020 / 02:08 pm

Hariom Dwivedi

CM Yogi Adityanath meeting

गरीबों और श्रमिकों के लिए बड़ा ऐलान करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हर गरीब और दिहाड़ी मजदूर को सरकार 1000 रुपए देगी

लखनऊ. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को अपने सरकारी आवास पर वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों के साथ कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को लेकर समीक्षा बैठक की। बैठक में निर्णय लिया गया कि बसों से पहुंचे सभी लोगों को 14 दिनों के लिए शेल्टर होम्स में क्वारंटाइन किया जाएगा। साथ ही सड़कों पर लोगों की आवाजाही पर रोक लगाने का कड़ाई से पालन करने को कहा गया है। केंद्र सरकार की एडवाइजरी के बाद उत्तर प्रदेश में लॉकडाउन को और सख्ती लागू कराने के निर्देश दिये गये हैं। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक के बाद एक कई अहम फैसले लिये। उन्होंने कहा बिजली और पानी का बिल बकाया होने के बावजूद लॉकडाउन के दौरान कनेक्शन नहीं काटा जाएगा और सभी को निर्बाध आपूर्ति की जाएगी।
गरीबों और श्रमिकों के लिए बड़ा ऐलान करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हर गरीब और दिहाड़ी मजदूर को सरकार 1000 रुपए देगी। लोग प्रदेश के किसी भी कोने में हों सरकार हर संभव मदद करेगी। साथ ही प्रदेश के तमाम मकान मालिकों से अपील करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि श्रमिकों और मजदूरों से इस महीने का किराया न लें। जिलाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी जिलों में सामान की जरूरी सामानों की लिस्ट लगाई जाये। साथ ही जमाखोरों पर एफआईआर दर्ज करते हुए कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिये।
https://twitter.com/myogiadityanath?ref_src=twsrc%5Etfw
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो