scriptसीएम योगी ने कहा, यूपी में बर्बाद कर दिए गए थे कुटीर और ग्रामोद्योग, भाजपा सरकार जिंदा करेगी हर गांव में उद्योग | CM Yogi Adityanath statement on MSME and coronavirus in UP | Patrika News

सीएम योगी ने कहा, यूपी में बर्बाद कर दिए गए थे कुटीर और ग्रामोद्योग, भाजपा सरकार जिंदा करेगी हर गांव में उद्योग

locationलखनऊPublished: Jun 23, 2020 05:32:18 pm

बीजेपी के एमएसएमई (MSME) वर्चुअल सम्मेलन में सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने कहा कि हम भाग्यशाली हैं कि कोरोना संकट में हमारे पास प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) का नेतृत्व है।

सीएम योगी ने कहा, यूपी में बर्बाद कर दिए गए थे कुटीर और ग्रामोद्योग, भाजपा सरकार जिंदा करेगी हर गांव में उद्योग

सीएम योगी ने कहा, यूपी में बर्बाद कर दिए गए थे कुटीर और ग्रामोद्योग, भाजपा सरकार जिंदा करेगी हर गांव में उद्योग

लखनऊ. बीजेपी के एमएसएमई (MSME) वर्चुअल सम्मेलन में सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने कहा कि हम भाग्यशाली हैं कि कोरोना संकट में हमारे पास प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) का नेतृत्व है। आज हम आर्थिक, सामाजिक विकास की हर कड़ी को आगे लेकर बढ़ रहे हैं। सीएम ने कहा कि आजादी के बाद उत्तर प्रदेश की प्रति व्यक्ति आय सबसे अधिक थी, लेकिन बाद में प्रदेश सबसे पीछे हो गया। क्योंकि प्रदेश के लघु एवं मध्यम उद्योगों को तबाह किया गया। हर जिले में उसका एक उद्योग था, जिसमें उस जिले को महारत थी। लेकिन यूपी में कुटीर और ग्रामोद्योग बर्बाद कर दिए गए। लेकिन अब भाजपा सरकार एसएमई को प्रोत्साहन देगी। जिससे हर गांव में उद्योग जिंदा होगें।
बनेगा आत्मनिर्भर भारत

सीएम ने कहा कि लॉकडाउन के तीसरे चरण में पीएम ने 20 लाख करोड़ का पैकेज घेाषित किया। लोकल को वोकल बनाने एवं लोकल के लिए वोकल बनने की देश से आह्वान किया। देश ने आत्मनिर्भर भारत के पहले चरण में ही न केवल पीपीई किट बनाने की ओर कदम बढ़ाए बल्कि सेनेटाइजर के उत्पादन में नई छलांग लगाई है। देश के 28 राज्यों और कई देशों तक प्रदेश से सेनेटाइजर भेजा गया है। सरकार बनने के बाद हमने सबसे पहले हर जिले की मैपिंग कराई, जिससे पता चला कि 75 में से 57 जिलों के अपने उत्पाद हैं। वहां के लोगों ने अपने दम पर उद्योगों की कलस्टर बनाकर रक्षा की है। पीएम द्वारा घोषित आर्थिक पैकेज के आने के बाद ही प्रदेश पहला राज्य बना, जिसने 2002 करोड़ रुपये एमएसएमई उद्योगों को दिया। एमएसएमई एप के माध्यम से हम लोगों की समस्याओं का समाधान भी कर रहे हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो