scriptमंडी परिषद के निर्माण खंड में करोड़ों के घोटाला पर सीएम नाराज, छह अफसरों पर गिरी गाज | CM Yogi adityanath strict action over mandi parishad corruption | Patrika News
लखनऊ

मंडी परिषद के निर्माण खंड में करोड़ों के घोटाला पर सीएम नाराज, छह अफसरों पर गिरी गाज

मंडी परिषद निर्माण संयुक्त निदेशक निर्माण खंड गोपाल शंकर पर लाखों के हेरफेर समेत काम में शिथिलता बरतने का आरोप है।

लखनऊFeb 20, 2021 / 04:42 pm

Hariom Dwivedi

yogi.jpg
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
लखनऊ. मंडी परिषद के निर्माण खंड में करोड़ों का घोटाला सामने आते ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने छह आरोपितों पर एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिये हैं। बोर्ड बैठक के बाद की मंडी परिषद के निदेशक जितेंद्र प्रताप सिंह ने संयुक्त निदेशक और उपनिदेशकों के खिलाफ निलम्बन व अनुशासनात्मक कार्रवाई का आदेश जारी किया। इन पर विभाग में सीमेंट खरीद से लेकर, दागी ठेकेदारों के चयन, काम में ढिलाई बरतने व मानकों के विपरीत कार्य करने और अनुशासनहीनता का आरोप है।
संयुक्त निदेशक निर्माण खंड गोपाल शंकर पर लाखों के हेरफेर समेत काम में शिथिलता बरतने का आरोप है। आरोप के मुताबिक, उन्होंने साल 2007 से लेकर 2014 तक आगरा के उपनिदेशक के कार्यकाल के दौरान बिना समाचार पत्रों में प्रचार-प्रसार कराए स्थानीय बाजार से कुटेशन के आधार और लोक निर्माण विभाग से एसओआर से अधिक दर पर सीमेंट खरीद पर 32 लाख 47 हजार 500 रुपये के हेरफेर किया है।

Home / Lucknow / मंडी परिषद के निर्माण खंड में करोड़ों के घोटाला पर सीएम नाराज, छह अफसरों पर गिरी गाज

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो