मंडी परिषद के निर्माण खंड में करोड़ों के घोटाला पर सीएम नाराज, छह अफसरों पर गिरी गाज
मंडी परिषद निर्माण संयुक्त निदेशक निर्माण खंड गोपाल शंकर पर लाखों के हेरफेर समेत काम में शिथिलता बरतने का आरोप है।

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
लखनऊ. मंडी परिषद के निर्माण खंड में करोड़ों का घोटाला सामने आते ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने छह आरोपितों पर एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिये हैं। बोर्ड बैठक के बाद की मंडी परिषद के निदेशक जितेंद्र प्रताप सिंह ने संयुक्त निदेशक और उपनिदेशकों के खिलाफ निलम्बन व अनुशासनात्मक कार्रवाई का आदेश जारी किया। इन पर विभाग में सीमेंट खरीद से लेकर, दागी ठेकेदारों के चयन, काम में ढिलाई बरतने व मानकों के विपरीत कार्य करने और अनुशासनहीनता का आरोप है।
संयुक्त निदेशक निर्माण खंड गोपाल शंकर पर लाखों के हेरफेर समेत काम में शिथिलता बरतने का आरोप है। आरोप के मुताबिक, उन्होंने साल 2007 से लेकर 2014 तक आगरा के उपनिदेशक के कार्यकाल के दौरान बिना समाचार पत्रों में प्रचार-प्रसार कराए स्थानीय बाजार से कुटेशन के आधार और लोक निर्माण विभाग से एसओआर से अधिक दर पर सीमेंट खरीद पर 32 लाख 47 हजार 500 रुपये के हेरफेर किया है।
अब पाइए अपने शहर ( Lucknow News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज