scriptसीएम योगी आदित्यनाथ उन्नाव की घटना से बेहद गंभीर ,90 प्रतिशत जल चुकी पीड़िता | CM Yogi Adityanath Unnao kand | Patrika News
लखनऊ

सीएम योगी आदित्यनाथ उन्नाव की घटना से बेहद गंभीर ,90 प्रतिशत जल चुकी पीड़िता

पीड़िता की हालत बेहद नाजुक, अस्पताल पहुंचे नेता

लखनऊDec 05, 2019 / 05:37 pm

Ritesh Singh

सीएम योगी आदित्यनाथ उन्नाव की घटना से बेहद गंभीर ,90 प्रतिशत जल चुकी पीड़िता

सीएम योगी आदित्यनाथ उन्नाव की घटना से बेहद गंभीर ,90 प्रतिशत जल चुकी पीड़िता

लखनऊ , उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ एक तरफ जितना ज्यादा अपराध रोकने का प्रयास कर रहे है उतना ही घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है। लगातार रेप ,छेड़छाड़,और अब तो दुष्कर्म करके जलाने की घटना आम हो गई। ताजा मामला उन्नाव का जेल से छूटकर आये दुष्कर्मी ने साथी संग मिलकर 20 वर्षीय पीड़िता को पेट्रोल डालकर लगाई आग। जिससे वह बुरी तरह झुलसी गई
पीड़िता की हालत बेहद नाजुक

श्यामा प्रसाद मुखर्जी अस्पताल (सिविल) में भर्ती है। करीब 90 प्रतिशत तक जली पीडि़ता मौत से संघर्ष कर रही है। यहां पर प्लास्टिक सर्जन की देखरेख में पीड़िता का इलाज हो रहा है। उन्नाव के बिहार थाना क्षेत्र का मामला गांव के प्रधान के पुत्र ने साथी के साथ मिलकर लगाई आग। पूर्व में पीड़िता ने दोनों के खिलाफ दर्ज कराया था रेप का मुकदमा। एक आरोपी को बिहार पुलिस ने अभी तक गिरफ्तार नही किया था। एक कुछ दिनों पहले ही आया है जेल से छूटकर सामूहिक दुष्कर्म की शिकार उन्नाव युवती को जलाकर मारने के प्रयास पर सीएम योगी आदित्यनाथ बेहद गंभीर हैं।
झारखंड दौरे पर गए सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस घटना की शाम तक रिपोर्ट तलब की है।वही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को ही लखनऊ के कमिश्नर और आईजी को तत्काल घटनास्थल का निरीक्षण कर शाम तक आख्या उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है और पीड़िता को सरकारी खर्च पर हर संभव चिकित्सा दी जाए। इसके साथ ही सीएम योगी आदित्यनाथ ने उन्नाव जिला और पुलिस प्रशासन को निर्देश दिया है कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर कोर्ट से प्रभावी दंड दिलाने के लिए हर संभव कार्रवाई की जाए। वही राज्य महिला आयोग की सदस्य सुनीता बंसल भी पीड़िता को देखने पहुंची और डॉक्टरों से पीड़िता का अच्छा से अच्छा इलाज करने को कहा और दोषियों को सख्त सजा मिले।

Home / Lucknow / सीएम योगी आदित्यनाथ उन्नाव की घटना से बेहद गंभीर ,90 प्रतिशत जल चुकी पीड़िता

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो