scriptमोदी के बाद अब योगी का हमशक्ल लड़ रहा इस सीट से लोकसभा चुनाव | CM yogi Look alike contesting lok sabha election | Patrika News
लखनऊ

मोदी के बाद अब योगी का हमशक्ल लड़ रहा इस सीट से लोकसभा चुनाव

मोदी के हमशक्ल के बाद अब योगी आदित्यनाथ के हमश्कल भी लोकसभा चुनावों में अपनी किस्मत आजमां रहे हैं।

लखनऊApr 19, 2019 / 05:33 pm

Abhishek Gupta

CM Yogi

CM Yogi

लखनऊ. मोदी के हमशक्ल के बाद अब योगी आदित्यनाथ के हमश्कल भी लोकसभा चुनावों में अपनी किस्मत आजमां रहे हैं। योगी की ही तरह दिखने वाले सुरेश ठाकुर ‘योधा’ ने भगवा चोला धारण कर गुरुवार को लखनऊ लोसकभा सीट से अपना नामांकन किया। ठाकुर शादीशुदा हैं और उनका एक बेटा भी है। अपने पहनावे को लेकर उन्होंने कहा कि वह 10 साल से भगवा गमछा पहने हुए हैं। गुरुवार को मौलिक आधिकार पार्टी के उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन दाखिल करने के बाद ठाकुर ने घोषणा की हैं कि प्रदूषण और भ्रष्टाचार उनके चुनावी मुद्दे हैं। गोरखपुर के पूर्व सांसद के साथ अपनी समानता को लेकर उन्होंने कहा कि भगवान गौतम बुद्ध मेरी प्रेरणा हैं, योगीजी नहीं। मेरी शक्ल एक दशक से ऐसी ही है। मेरे मित्र कहते हैं कि योगीजी मेरे समान हैं।
ये भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव के बीच भाजपा विधायक को तगड़ झटका, कोर्ट ने सुनाई आजीवन कारावास की सजा, भाजपाईयों में हड़कंप

लड़ चुके हैं नगरपालिका चुनाव-

46 वर्षीय सुरेश ठाकुर का कहना है उन्होंने लखनऊ विकास प्राधिकरण के साथ कांशीराम इको-गार्डन में प्लांट ऑपरेटर के रूप में काम किया था, जहां से उन्होंने 2017 में इस्तीफा दे दिया। उन्होंने कर्मचारियों के संघ ‘स्मारक पार्क करमचारी यूनियन’ के नेता के रूप में भी काम किया है। मायावती के शासन के दौरान दलित स्मारकों के निर्माण में भी उन्होंने काम किया है। उन्होंने बताया कि छावनी वार्ड से उन्होंने नगरपालिका चुनाव लड़ा था, लेकिन वह हार गए थे।
ये भी पढ़ें- रवि किशन ने अयोध्या में आजम खां पर साधा निशाना, उनके विवादित बयान को लेकर दिया बहुच बड़ा बयान

मोदी के हमशक्ल भी चुनाव मैदान में-

12 अप्रैल को मोदी की तरह दिखने वाले अभिनंदन पाठक ने लखनऊ से एक निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल किया था। उन्होंने वाराणसी में नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने की भी घोषणा की है। पाठक ने 2014 में मोदी के लिए प्रचार किया, लेकिन अक्टूबर 2018 में उन्होंने खुद को भाजपा से दूर कर लिया और कहा कि मोदी की नीतियां जनविरोधी थीं।

Home / Lucknow / मोदी के बाद अब योगी का हमशक्ल लड़ रहा इस सीट से लोकसभा चुनाव

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो