लखनऊ

सीएम योगी ने 10 जिलों के अफसरों को लगाई फटकार, यूपी पुलिस में मचा हड़कम्प

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने रूस रवाना होने से पहले प्रदेश के 10 जिलों के डीएम और एसएसपी सहित अन्य अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई है।

लखनऊAug 10, 2019 / 10:42 pm

Neeraj Patel

सीएम योगी ने 10 जिलों के अफसरों को लगाई फटकार, यूपी पुलिस में मचा हड़कम्प

लखनऊ. उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने रूस रवाना होने से पहले प्रदेश के 10 जिलों के डीएम और एसएसपी सहित अन्य अधिकारियों को समय से न पहुंचने पर और जांच के दौरान कार्यालय में मौजूद न पाए जाने पर कड़ी फटकार लगाई है। यहां तक कि वह लखनऊ के डीएम कौशलराज शर्मा से काफी नाराज दिखे। साथ ही उन्होंने सूबे के कमिश्नर, आईजी, डीएसपी, एसएसपी और एसपी से नाराजगी जाहिर करते हुए कड़ी फटकार लगाई है और सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज और नोएडा पुलिस से भी काफी नाराजगी जाहिर की।

एसीआर में दर्ज की जाए अफसरों की लेट लतीफी

सीएम योगी ने ने लेट लतीफी वाले सभी अफसरों नाम एसीआर में दर्ज करने के आदेश जारी कर दिए है। साथ ही एसीआर के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि जो अफसर आदेश के बाबजूद भा समय से कार्यालय नहीं पहुंच रहे है उनके लेट लतीफी एसीआर में दर्ज की जाएं। सीएम योगी की इस कार्यवाही से प्रदेश के पूरे पुलिस महकमें में हड़कम्प मचा हुआ है।

ये भी पढ़ें – दफ्तर में पाए गए गैर हाजिर, तो सीएम योगी ने किया 10 जिलाधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी

बता दें कि उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने सुबह 9:30 बजे जिलाअधिकारी और अन्य कार्यालयों का औचक निरीक्षण करने के निर्देश दिए थे। सीएम योगी के निर्देश पर जब डीएम और अन्य कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया गया तो राज्य के 10 जिलाधिकारी और 6 एसएसपी व एसपी कार्यालय में मौजूद नहीं मिले। उनकी गैर हाजिरी को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 10 जिलाधिकारियों और 6 एसएसपी व एसपी अपनी गैर हाजिरी पर कारण बताओ नोटिस जारी किया था जिसको लेकर आज उन्होंने कड़ी कार्यवाही की है।

Home / Lucknow / सीएम योगी ने 10 जिलों के अफसरों को लगाई फटकार, यूपी पुलिस में मचा हड़कम्प

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.