scriptसीएम योगी ने फिल्म ‘Uri- The Surgical Strike’ को किया टैक्स फ्री | CM yogi Uri the surgical strike tax free in Uttar Pradesh | Patrika News
लखनऊ

सीएम योगी ने फिल्म ‘Uri- The Surgical Strike’ को किया टैक्स फ्री

अभिनेता विकी कौशल व यामी गौतम स्टारर फिल्म ‘उरी – द सर्जिकल स्ट्राईक’ (Uri- The Surgical Strike) बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है.

लखनऊJan 29, 2019 / 04:34 pm

Abhishek Gupta

CM Yogi Uri film

CM Yogi Uri film

लखनऊ. अभिनेता विकी कौशल व यामी गौतम स्टारर फिल्म ‘उरी – द सर्जिकल स्ट्राईक’ (Uri- The Surgical Strike) बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है, वहीं ज्यादा से ज्यादा लोग इस फिल्म को देख सकें, इसके लिए सीएम योगी ने फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया है। सीएम योगी ने इसका ऐलान मंगलवार को किया। इससे पहगले योगी सरकार ने आखिरी बार अक्षय कुमार अभिनीत फिल्म ‘टायलेट – एक प्रेम कथा’ को यूपी मेें टैक्स फ्री किया था जिससे फिल्म का संदेश ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंच सके।
ये भी पढ़ें- अखिलेश के बदले सुर, कांग्रेस के सहयोग पर दिया बहुत बड़ा बयान..

फिल्म से स्टेट जीएसटी हटाया गया-

भारतीय सेना की हिम्मत और जज्बे को सलाम करती इस फिल्म से राज्य कर मतलब स्टेट जीएसटी को हटाने का फैसला लिया गया है, जिससे फिल्म टिकट के रेट्स में ठीकठाक गिरावट आएगी। सीएम योगी ने एक बयान में मंगलवार को कहा कि कैबिनेट बैठक में यह तय हुआ है कि फिल्म उरी पर स्टेट जीएसटी हटा दिया जाए। यह फिल्म युवाओं व देशवासियों में दशभक्ति की भावना को जगाएगी।
फिल्म उरी पीओके में भारतीय सेना द्वारा की गई सर्जिकल स्ट्राईक की बारिकियों को बताती हैं। यह सर्जिकल स्ट्राईक मोदी सरकार के दौरान साल 2016 में की गई थी। पीएम मोदी ने भी फिल्म की खूब तारीख की थी। फिल्म का एक डायलॉग हाउ इज द जोश (how is the josh) काफी वायरल हो रहा है। पीएम मोदी को भी यह डायलॉग इतना पसंद आया कि एक सार्वजनिक मंच से इसे बोलने से वह खुद को रोक नहीं पाए।
फिल्म 150 करोड़ से ज्यादा की कर चुकी है कमाई-

11 जनवरी को रिलीज हुई फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 150 करोड़ रुपए नेट से ज्यादा की कमाई कर चुकी है। वहीं बीते शुक्रवार रिलीज हुई फिल्में ठाकरे व मणिकर्णिका – द क्वीन ऑफ झांसी से भी फिल्म की कमाई में ज्यादा फर्क नहीं पड़ा है।
स्मृति ईरानी ने रखी थी स्पेशल स्क्रीनिंग-

इससे पहले केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने शनिवार को संसदीय क्षेत्र अमेठी में स्पेशल स्क्रीनिंग रखी थी। गणतंत्र दिवस के मौके पर उन्होंने स्थानीय लोगों को फिल्म दिखाने की व्यवस्था की थी। शहर में कई जगहों पर मोबाइल डिजिटल थिएटर के माध्यम से इस फिल्म की स्क्रीनिंग कराई गई थी।

Home / Lucknow / सीएम योगी ने फिल्म ‘Uri- The Surgical Strike’ को किया टैक्स फ्री

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो