scriptतंग माली हालत से गुजर रही कांग्रेस ने मेधावी बच्चों को दिए लेपटॉप, टेबलेट और घडिय़ां | Congress going through tight financial condition, gave laptops, tablet | Patrika News
लखनऊ

तंग माली हालत से गुजर रही कांग्रेस ने मेधावी बच्चों को दिए लेपटॉप, टेबलेट और घडिय़ां

युवाओं को जोडऩे में जुटे कांग्रेसी

लखनऊSep 15, 2019 / 04:12 pm

Anil Ankur

21_06_2018-congress-flag_18108691_101154210.jpg

Congress going through tight financial condition, gave laptops, tablets and watches to meritorious children

लखनऊ. पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 75 वीं जयन्ती पर उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी द्वारा आयेाजित किये गये ‘राजीव गांधी सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता’ जो कि लखनऊ जनपद में इरम डिग्री कालेज, इन्दिरानगर में सम्पन्न हुआ था उस प्रतियोगिता का परीक्षा परिणाम आज दिनांक 15 सितम्बर 2019 को उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी मुख्यालय नेहरूभवन 10 माल एवेन्यू लखनऊ में घोषित किया गया एवं सफल होने परीक्षार्थियों तथा प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विजयी प्रतिभागियों को लैपटाप, साइकिल, टेबलेट एवं कलाई घड़ी पुरस्कार के रूप में प्रदान किया गया।

यह जानकारी देते हुए प्रदेश कांग्रेस के सचिव एवं लखनऊ में राजीव गांधी सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के कोआर्डिनेटर शैलेन्द्र तिवारी बब्लू ने बताया कि क्रमशः प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विजयी प्रतिभागी सिद्धान्त को लैपटाप, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले विजयी प्रतिभागी युवराज को टेबलेट एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी काजिम अकबर को साइकिल प्रदान किया गया तथा अन्य विजयी लगभग 70 प्रतिभागियों को कलाई घड़ी प्रदान कर सम्मानित किया गया। पुरस्कार वितरण के मौके पर प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं द्वारा विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किया गया।
पुरस्कार प्राप्त करने वाले विजयी प्रतिभागियों ने इस मौके पर सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता आयोजित करने के लिए आभार जताया और खुशी जाहिर की। प्रतिभागियों ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से विद्यार्थियों को एक तरफ जहां देश के विकास में अपना योगदान देने वाले महापुरूषों के बारे में जानकारियां प्राप्त होती है वहीं उत्साहवर्धन भी होता है।

इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष डाॅ0 आर0पी0 त्रिपाठी, महामंत्री हनुमान त्रिपाठी, वीरेन्द्र मदान, शिव पाण्डेय, रमेश मिश्रा, जिलाध्यक्ष गौरव चैधरी, मुकेश सिंह चैहान, अमित गुरू, वेद प्रकाश त्रिपाठी, अनूप गुप्ता, मनोज तिवारी, शिवम त्रिपाठी, संदीप पाल, नृपेन्द्र, आदर्श, राहुल अवस्थी सहित तमाम कांग्रेसजन मौजूद रहे।

Home / Lucknow / तंग माली हालत से गुजर रही कांग्रेस ने मेधावी बच्चों को दिए लेपटॉप, टेबलेट और घडिय़ां

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो