scriptलोकसभा चुनाव के लिए अब कांग्रेस ने जारी की 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट, तेजस्वी यादव का भी नाम शामिल | Congress issues 40 star campaigners list tejashwi Yadav name included | Patrika News
लखनऊ

लोकसभा चुनाव के लिए अब कांग्रेस ने जारी की 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट, तेजस्वी यादव का भी नाम शामिल

समाजवादी पार्टी के बाद कांग्रेस ने भी रविवार शाम को पहले व दूसरे चरण में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है।

लखनऊMar 24, 2019 / 08:20 pm

Abhishek Gupta

Congress star campaigners

Congress star campaigners

लखनऊ. समाजवादी पार्टी के बाद कांग्रेस ने भी रविवार शाम को पहले व दूसरे चरण में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है। जहां कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी व सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह जैसे नाम लिस्ट में सबसे ऊपर हैं, तो वहीं आरएलडी नेता व बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का भी नाम लिस्ट में शामिल है, जिसने सियासी गलियारों में हड़कंप मचा दिया है। लोगों के जहन में सवाल है कि क्या मायावती और अखिलेश के गठबंधन के खिलाफ तेजस्वी प्रचार करेंगे।
ये भी पढ़ें- सपा की स्टार प्रचारकों की सूची में हुआ बड़ा संशोधन, मुलायम सिंह यादव को भी मिली जगह, हुुई देखें पूरी लिस्ट

देखें 40 प्रचारकों की पूरी सूची-

कांग्रेस के स्टार प्रचारकों की सूची में राहुल गांधी, सोनिया गांधी, मनमोहन सिंह, मल्लिकार्जुन खड़गे, ज्योतिरादित्य सिंधिया, प्रियंका गांधी वाड्रा, राज बब्बर, अजय कुमार लल्लू, मोहसिना किदवई, गुलाम नबी आजाद, अशोक गहलोत, कैप्टन अमरिंदर सिंह, कमलनाथ, भूपेंद्र बघेल, शीला दीक्षित, भूपेंद्र सिंह हुड्डा, मीरा कुमार, हरीश रावत, सचिन पायलट, पीएल पुनिया, नवजोत सिंह सिद्धू, अशोक तंवर के नाम शामिल हैं।
ये भी पढ़ें- शिवपाल यादव की बहुत बड़ी घोषणा, यूपी के बाद 9 राज्यों के लोकसभा प्रत्याशियों का किया ऐलान, देखें पूरी लिस्ट

वहीं तेजस्वी यादव, मोहम्मद अजहरुद्दीन, प्रमोद तिवारी, आरपीएन सिंह, जितिन प्रसाद, प्रदीप जैन आदित्य, राजीव शुक्ला, राजाराम पाल, इमरान मसूद, विश्वेंद्र सिंह, इमरान प्रतापगढ़ी, नदीम जावेद, हार्दिक पटेल, कुं शैलजा, ताम्रध्वज साहू, अवतार सिंह भड़ाना, दीपेंद्र सिंह हुड्डा, मीम अफजल को भी कांग्रेस का स्टार प्रचारक बनाया गया है।

Home / Lucknow / लोकसभा चुनाव के लिए अब कांग्रेस ने जारी की 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट, तेजस्वी यादव का भी नाम शामिल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो