scriptलोकसभा चुनाव में हार के बाद कांग्रेस में मचा उथल-पुथल, इन नेताओं ने राहुल गांधी को भेजा इस्तीफा | Congress leader sent resign to rahul gandhi | Patrika News
लखनऊ

लोकसभा चुनाव में हार के बाद कांग्रेस में मचा उथल-पुथल, इन नेताओं ने राहुल गांधी को भेजा इस्तीफा

– अमेठी जिलाध्यक्ष योगेंद्र मिश्रा के बाद नगर अध्यक्ष परवेज खान भेजा इस्तीफा- लिखा, अमेठी मे हार की जिम्मेदारी लेते हुए नगर अध्यक्ष, अमेठी के पद से इस्तीफा देता हूं- यूपी में करारी हार के कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर भी कांग्रेस को भेज चुके हैं अपना इस्तीफा

लखनऊMay 25, 2019 / 07:43 pm

Hariom Dwivedi

 rahul gandhi

लोकसभा चुनाव में हार के बावजूद यूपी कांग्रेस में मचा उथल-पुथल, इन नेताओं ने राहुल गांधी को भेजा इस्तीफा

लखनऊ. कांग्रेस वर्किंग कमेटी ने राहुल गांधी के इस्तीफे को भले ही नामंजूर कर दिया है, लेकिन प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजबब्बर सहित कई नेताओं पर गाज गिरनी तय मानी जा रही है। हालांकि, राजबब्बर ने खुद कांग्रेस हाईकमान को अपना इस्तीफा भेजा है। राजबब्बर फतेहपुर लोकसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी से करीब पांच लाख वोटों से हार गये, वहीं अमेठी सहित पूरे यूपी में कांग्रेस को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। अमेठी जिलाध्यक्ष योगेंद्र मिश्रा ने राहुल गांधी की हार की जिम्मेदारी लेते हुए कांग्रेस अध्यक्ष को अपना इस्तीफा भेजा है। अमेठी के कांग्रेस नगर अध्यक्ष परवेज खान ने भी राहुल गांधी को इस्तीफा भेजा है। भेजे इस्तीफे में उन्होंने लिखा है कि अमेठी से कांग्रेस की हार की जिम्मेदारी लेते हुए नगर अध्यक्ष, अमेठी के पद से इस्तीफा देता हूं।
2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को उत्तर प्रदेश में सबसे शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। पिछले लोकसभा चुनाव में दो सीटें जीतने वाली कांग्रेस पार्टी इस चुनाव में महज एक सीट ही जीत सकी। पूर्व कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी रायबरेली से चुनाव जीत सकीं, जबकि मौजूदा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अमेठी से लोकसभा चुनाव हार गये।

Home / Lucknow / लोकसभा चुनाव में हार के बाद कांग्रेस में मचा उथल-पुथल, इन नेताओं ने राहुल गांधी को भेजा इस्तीफा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो