scriptकिसानों के मुद्दों को लेकर 22 अक्टूबर को प्रदेश भर में प्रदर्शन करेगी कांग्रेस | congress to protest on 22 oct over farmers issue | Patrika News
लखनऊ

किसानों के मुद्दों को लेकर 22 अक्टूबर को प्रदेश भर में प्रदर्शन करेगी कांग्रेस

– भ्रष्टाचार के खिलाफ कांग्रेस का 22 अक्टूबर को सभी जिला मुख्यालयों पर व्यापक विरोध प्रदर्शन : अजय कुमार लल्लू- नहीं रुक पाया किसानों का धान बिक्री में शोषण, अभी तक नहीं खुल पाए धान क्रय केंद्र : अजय कुमार लल्लू- एमएसपी पर खरीद न होने से कम कीमत पर धान बेचने को मजबूर है किसान : अजय कुमार लल्लू- गन्ना किसानों के बकाये मूल्य का भुगतान अभिलम्ब करे प्रदेश सरकार : अजय कुमार लल्लू- किसानों के निजी नलकूप के बिजली की कीमत में बढ़ोतरी को तत्काल वापस ले सरकार : अजय कुमार लल्लू

लखनऊOct 20, 2020 / 06:57 pm

Hariom Dwivedi

किसानों के मुद्दों को लेकर 22 अक्टूबर को प्रदेश भर में प्रदर्शन करेगी कांग्रेस

किसानों के मुद्दों को लेकर 22 अक्टूबर को प्रदेश भर में प्रदर्शन करेगी कांग्रेस

लखनऊ. उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि किसान अपने धान को बेचने के लिए मारा-मारा फिर रहा है और सरकार आंख बंद कर के बैठी है। तमाम दावों के बावजूद प्रदेश में अभी भी धान क्रय केंद्र नहीं खुल पाए हैं, जो थोड़े बहुत खुले है वहां पर धान किसानों के साथ नमी के नाम पर भारी कटौती कर उनका शोषण करने के साथ बिचैलियों के हाथों औने-पौने दामों पर बेचने पर मजबूर किया जा रहा है। इसके खिलाफ कांग्रेस सभी जनपदों में 22 अक्टूबर को जिला मुख्यालयों पर व्यापक विरोध प्रदर्शन करेगी।
अजय लल्लू ने कहा कि न्यूनतम समर्थन मूल्य 1886 रुपये प्रति क्विंटल की घोषणा करने वाली भाजपा सरकार किसानों से 1100-1200 रुपये प्रति क्विंटल की दर से खरीद रही है। इसके लिए धान में नमी आदि अनेक कारणों से धान को गुणवत्ताहीन बता कर कटौती कर रही है। सरकार की इस किसान विरोधी नीति के कारण किसानों की आर्थिक स्थिति बद से बदतर होती जा रही है।
योगी सरकार नहीं पूरा किया ये वादा
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा ने 2017 के अपने चुनावी घोषणा पत्र में गन्ना किसानों से 14 दिन में पूर्ण भुगतान करने का वादा किया था और ऐसा न होने पर बकाये पर ब्याज देने की भी घोषणा की थी किन्तु सरकार के साढ़े तीन साल बीत जाने के बाद भी यह वादा अन्य वादों की तरह जुमला ही साबित हुआ। गन्ना किसानों का लगभग 14 हजार करोड़ रुपये अभी भी बकाया है। सरकार अपने वादे के मुताबिक गन्ना किसानो को तत्काल बकाया भुगतान सुनिश्चित करवाए।
किसानों के हित में सड़क से लेकर सदन तक संघर्ष
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने विगत माह में किसानों के निजी नलकूपों के बिजली की कीमत में की गयी बढ़ोत्तरी का भी विरोध करते हुए बढ़ी हुई कीमतों को अविलम्ब वापस लेने की मांग की है। उन्होंने कहा कि निजी नलकूपों की पांच, 7.5 और 10 हार्स पॉवर के कनेक्शन की श्रेणी को समाप्त कर सभी नलकूपों को साढ़े बारह हार्स पॉवर के कनेक्शन की कीमत की अनिवार्यता आर्थिक रूप से तंगहाल किसानों के ऊपर बड़ा आर्थिक हमला है। उन्होंने कहा कि किसानों की जोत निरंतर घटती जा रही है ऐसे मे सभी को साढ़े बारह हार्स पॉवर की अनिवार्यता के कारण किसानों को ढाई से तीन हजार रुपये मासिक नुकसान हो रहा है। कुछ किसानों को भूगर्भ जल स्तर की कमी के कारण यदि ज्यादा हार्स पॉवर के कनेक्शन की मजबूरी का सामना करना पड़ रहा है तो सरकार को उन्हें सब्सिडी देनी चाहिए। सरकार ने किसानों के बिजली की कीमत में 2017 और 2019 में भी बढ़ोत्तरी की थी। यह सरकार की किसान विरोधी नीतियों का सुबूत है कांग्रेस पार्टी किसानों के हित में सड़क से लेकर सदन तक संघर्ष के लिए दृढ संकल्पित है।

Home / Lucknow / किसानों के मुद्दों को लेकर 22 अक्टूबर को प्रदेश भर में प्रदर्शन करेगी कांग्रेस

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो