लखनऊ

कोरोना से जंग में यूपी ने अहम पड़ाव किया पार, 2 करोड़ से अधिक लोगों को लगी वैक्सीन

कोरोना से जंग में यूपी में अहम पड़ाव पार कर लिया है। यूपी में अब तक 2 करोड़ से अधिक लोगों को वैक्सीन की डोज मिल चुकी है.

लखनऊJun 12, 2021 / 07:45 pm

Abhishek Gupta

vaccine

लखनऊ. कोरोना से जंग में यूपी में अहम पड़ाव पार कर लिया है। यूपी में अब तक 2 करोड़ से अधिक लोगों को वैक्सीन की डोज मिल चुकी है। इनमें 30 लाख से अधिक युवाओं को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1100 नए मामले आए है। वहीं 2446 लोग डिस्चार्ज हुए हैं। प्रदेश में कुल सक्रिय केस 17,944 हैं, इनमें अधिकतर अपना इलाज घर में रहकर करा रहे हैं। बीते 24 घंटे में 3.10 लाख टेस्ट हुए हैं। 5 करोड़ से अधिक टेस्ट करने वाला उत्तर प्रदेश अकेला राज्य है। वहीं अब सिर्फ मेरठ, लखनऊ, सहारनपुर और गोरखपुर में 600 से ज्यादा सक्रिय मामले शेष हैं। अन्य सभी जिले कोरोना कर्फ्यू से मुक्त हैं।
ये भी पढ़ें- कोरोना: यूपी में 24 घंटे में 524 हुए संक्रमित, एक्टिव केस हुए दस हजार से कम

ओवरऑल पॉजिटिव रेट : 3.3%
रिकवरी रेट : 97.7 %
एक दिन में टेस्ट : 3,09,674
टोटल टेस्ट : 5,13,42,537
टोटल वैक्सीन लगी : 2 करोड़ 2लाख 34 हज़ार 598
युवाओं को वैक्सीन: 31,24,260
यूपी सरकार के ट्रैक, टेस्ट एंड ट्रीट के फॉर्मूले का सकारात्मक असर देखने को मिला है। कई जिले कोरोना मुक्त भी होने वाले हैं। अब तक प्रदेश में रिकॉर्ड 5 करोड़ 30 लाख टेस्ट किए जा चुके हैं, जो कि भारत के किसी भी राज्य से सबसे ज्यादा है। ग्राम स्तर पर भी कोरोना को नियंत्रित करने के लिए प्रदेश में तमाम प्रयास किए हैं। 70,000 से अधिक निगरानी समितियां बनाई गई, जो घर-घर जाकर संक्रमितों की पहचान कर रही है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.