scriptCoronavirus in UP : यूपी में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 358978 पहुंचा, अब तक 5135 की मौत | Coronavirus in UP LIVE Update number of infected reached 358978 | Patrika News

Coronavirus in UP : यूपी में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 358978 पहुंचा, अब तक 5135 की मौत

locationलखनऊPublished: Sep 22, 2020 07:52:21 am

Coronavirus in UP : यूपी में सोमवार को कोरोना वायरस से संक्रमित 4,703 नए रोगी मिले जबकि अब वर्तमान में रोगियों की संख्या घटकर 64,164 हो गई है।

Coronavirus in UP : यूपी में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 358978 पहुंचा, अब तक 5135 की मौत

Coronavirus in UP : यूपी में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 358978 पहुंचा, अब तक 5135 की मौत

लखनऊ. यूपी में कोरोना वायरस के नए मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है। सोमवार को कोरोना वायरस से संक्रमित 4,703 नए रोगी मिले जबकि 6,320 रोगी स्वस्थ हुए। नए मरीजों के मुकाबले ज्यादा संख्या में रोगियों के स्वस्थ होने से रिकवरी रेट लगातार ठीक हो रहा है। यूपी में अभी तक कोरोना वायरस से संक्रमित मिले कुल 3,58,978 मरीजों में से 2,89,594 रोगी स्वस्थ हो चुके हैं। अब रिकवरी रेट 80.69 फीसदी हो गया है। ज्यादा संख्या में रोगियों के ठीक होने के कारण बीते चार दिन में 4,071 एक्टिव केस कम हुए हैं। अब वर्तमान में रोगियों की संख्या घटकर 64,164 हो गई है। वहीं बीते 24 घंटे में 88 और लोगों की मौत के साथ अभी तक कुल 5,135 लोगों की जान यह खतरनाक वायरस ले चुका है।
जांच कराने में यूपी सबसे आगे

यूपी में अभी तक 86.76 लाख लोगों की कोरोना जांच करवाई जा चुकी है। देश में सबसे ज्यादा कोरोना जांच करने वाला राज्य यूपी है। इसी महीने में कोरोना जांच का आंकड़ा एक करोड़ तक पहुंचाने की कोशिश की जा रही है। प्रदेश में शुरुआत से ही कोरोना जांच और कांटेक्ट ट्रेसिंग पर पूरा फोकस किया जा रहा है। वहीं प्रदेश में जो इस समय 64,164 रोगी हैं उनमें से 33,040 मरीज होम आइसोलेशन यानी घर पर अपना इलाज करवा रहे हैं। वहीं 3,822 मरीज प्राइवेट अस्पतालों में और 230 मरीज होटल में आइसोलेट हैं। कोविड-19 के सरकारी अस्पतालों में 27,072 रोगी भर्ती हैं। प्रदेश में अब तक 3.70 लाख मेडिकल टीमों की मदद से 12.11 करोड़ लोगों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है।

कोरोना मीटर यूपी, 22 सितंबर

कुल मरीज- 3,58,978
नए मरीज- 4,703
ठीक हुए- 2,89,594
एक्टिव केस- 64,164
अब तक मौत- 5,135
जिले संक्रमित- 75
कोरोना मुक्त जिले- 0

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो