scriptकोविड-19 के बढ़ते मामले से चिंता में योगी सरकार, जमातियों के बाद प्रवासी हुए सबसे ज्यादा घातक | covid-19 cases increasing in india in migrant labourers | Patrika News
लखनऊ

कोविड-19 के बढ़ते मामले से चिंता में योगी सरकार, जमातियों के बाद प्रवासी हुए सबसे ज्यादा घातक

-5000 से अधिक पॉजिटिव केस, सीएम ने एक लाख बेड रिसर्व करने को कहा
 

लखनऊMay 22, 2020 / 01:48 pm

Karishma Lalwani

कोविड-19 के बढ़ते मामले से चिंता में योगी सरकार, जमातियों के बाद प्रवासी हो हुए सबसे ज्यादा घातक

कोविड-19 के बढ़ते मामले से चिंता में योगी सरकार, जमातियों के बाद प्रवासी हो हुए सबसे ज्यादा घातक

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को कोविड-19 (Covid-19) के 360 नए केस सामने आने के बाद संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 5515 हो गई है। प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण फैलने का मुख्य कारण प्रवासी श्रमिकों को माना जा रहा है। दूसरे प्रदेशों से आ रहे श्रमिकों से कोरोना वायरस का खतरा बढ़ रहा है जिसके कि स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गयी है। अब तक कोरोना संक्रमित पाए गए कुल 5515 लोगों में से अकेले 1230 प्रवासी मजदूर हैं। यानी कुल मरीजों का 22.3 फीसद प्रवासी श्रमिक हैं। उधर, प्रदेश में बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों को देखते हुए योगी सरकार ने चिंता जाहिर की है। सीएम योगी (Cm Yogi Adityanath) ने निर्देश दिया है कि अस्पतालों में कुल बेड की संख्या बढ़ाकर एक लाख की जाए।
2171 एक्टिव केस

प्रदेश में अभी तक एक दिन में अधिकतम 323 मरीज मिलने का रिकॉर्ड है। यूपी में कोरोना वायरस के 2171 एक्टिव केस हैं जबकि 3204 को डिस्चार्ज को किया जा चुका है। 138 मरीजों की मौत हो चुकी है। वहीं, देश में इस घातक बीमारी से मरने वालों की संख्या 3583 हो गई है।जबकि संक्रमित लोगों की संख्या 1,18, 447 हो गई है।
एक लाख बेड अस्पतालों में करें रिजर्व: सीएम योगी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में कोविड अस्पतालों में अधिक से अधिक बेड रिजर्व करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने निर्देश दिया है कि मई के अंत तक चिकित्सालयों में कुल बेड की संख्या बढ़ाकर एक लाख कर दी जाए। इसी के साथ सीएम योगी ने कोविड-19 के खिलाफ किए जा रहे प्रयासों में मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को सहयोग प्रदान करने के लिए प्रत्येक जनपद में स्वास्थ्य विभाग के अपर निदेशक अथवा संयुक्त निदेशक स्तर के अधिकारी को नामित करने के निर्देश दिए। योगी ने कहा कि जिले के हिसाब से तैनात किए जाने वाले इन अधिकारियों की सूची मुख्यमंत्री कार्यालय को उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि कोविड चिकित्सालयों में व्यवस्थाओं को चुस्त-दुरुस्त रखा जाए। स्वच्छता सम्बन्धी कार्यों में कोई शिथिलता न बरती जाए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो