scriptअब कोविड-19 जांच की रिपोर्ट स्मार्ट फोन के माध्यम से :  अमित मोहन प्रसाद | Covid-19 recovery in state 98.12 percent in uttar pardesh | Patrika News
लखनऊ

अब कोविड-19 जांच की रिपोर्ट स्मार्ट फोन के माध्यम से :  अमित मोहन प्रसाद

मरीज एल-2 तथा एल-3 के सरकारी अस्पतालों में अपना ईलाज करा रहे हैं ।

लखनऊFeb 19, 2021 / 04:33 pm

Ritesh Singh

मरीज एल-2 तथा एल-3 के सरकारी अस्पतालों में अपना ईलाज करा रहे हैं ।

मरीज एल-2 तथा एल-3 के सरकारी अस्पतालों में अपना ईलाज करा रहे हैं ।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के प्रदेश के अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने लोक भवन में प्रेस प्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुए बताया कि प्रदेश में कल एक दिन में कुल 1,20,384 सैम्पल की जांच की गयी। प्रदेश में अब तक कुल 3,00,37,025 सैम्पल की जांच की गयी है। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश 03 करोड़ से अधिक कोविड-19 का टेस्ट करने वाला देश का पहला राज्य है। प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना सेे संक्रमित 81 नये मामले आये हैं। प्रदेश में 2,587 कोरोना के एक्टिव मामलों में से 692 लोग होम आइसोलेशन में हैं। उन्होंने बताया कि निजी चिकित्सालयों में 211 लोग ईलाज करा रहे हैं, इसके अतिरिक्त मरीज एल-2 तथा एल-3 के सरकारी अस्पतालों में अपना ईलाज करा रहे हैं ।
प्रदेश में कोविड-19 का रिकवरी 98.12 प्रतिशत से अधिक है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 181 तथा अब तक 5,91,194 लोग कोविड-19 से ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश में ई-संजीवनी के माध्यम से 24 घंटे में 4561 लोग तथा अब तक कुल 5,26,536 लोगों ने चिकित्सीय परामर्श लिया। प्रदेश में सर्विलांस टीम के माध्यम से 1,85,324 क्षेत्रों में 5,11,484 टीम दिवस के माध्यम से 3,14,65,852 घरों के 15,28,02,203 जनसंख्या का सर्वेक्षण किया गया है।
प्रसाद ने बताया कि आज 18 फरवरी, 2021 को वैक्सीन की डोज फं्रट लाइन कर्मियों को लगायी जा रही है। छूटे हुए स्वास्थ्य कर्मियों को एक और मौका देते हुए कल 19 फरवरी, 2021 को वैक्सीनेशन लगाने का कार्य किया जायेगा। इसी दौरान 22 फरवरी, 2021 को फ्रंट लाइन कर्मियों को वैक्सीन लगाने का कार्य किया जायेगा। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश लगभग 10 लाख से अधिक स्वास्थ्य कर्मियों एवं फ्रंट लाइन कर्मियों के वैक्सीनेशन का कार्य करने वाला देश में पहला राज्य है। उन्होंने बताया कि ‘मेरा कोविड केन्द्र’ ऐप के माध्यम से उपयोगकर्ता द्वारा 05 किलोमीटर के दायरे में स्थित कोविड-19 जांच केन्द्र की जानकारी प्राप्त की जा सकती है तथा जांच का परिणाम डीजी0 एम0एच0यू0पी0 वेबसाइट पर स्मार्ट फोन के माध्यम से जाना जा सकता है। उन्होंने सभी नागरिकों से अपील की है कि कोविड-19 के प्रोटोकाल का पालन अवश्य करें।

Home / Lucknow / अब कोविड-19 जांच की रिपोर्ट स्मार्ट फोन के माध्यम से :  अमित मोहन प्रसाद

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो