script18 से 44 वर्ष के आयु के लोगों में टीकाकरण कराने के प्रति उत्साह,पढ़िए पूरी खबर | daily positivity rate in state is 0.1 percent in hindi news | Patrika News
लखनऊ

18 से 44 वर्ष के आयु के लोगों में टीकाकरण कराने के प्रति उत्साह,पढ़िए पूरी खबर

प्रदेश में कोरोना के कुल 5,343 एक्टिव मामले हैं ,मास्क का प्रयोग अनिवार्य रूप से करे, सेनेटाइजर व साबुन से हाथ धोते रहे

लखनऊJun 19, 2021 / 05:15 pm

Ritesh Singh

18 से 44 वर्ष के आयु के लोगों में टीकाकरण कराने के प्रति उत्साह,पढ़िए पूरी खबर

18 से 44 वर्ष के आयु के लोगों में टीकाकरण कराने के प्रति उत्साह,पढ़िए पूरी खबर

लखनऊ: अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार प्रदेश में बड़ी संख्या में टेस्टिंग कार्य करते हुए, टेस्टिंग क्षमता निरन्तर बढ़ायी जा रही है। गत एक दिन में कुल 2,91,123 सैम्पल की जांच की गयी है, जिसमें 01 लाख 30 हजार से अधिक जांचे आरटीपीसीआर के माध्यम से की गई है। प्रदेश में अब तक कुल 5,47,27,119 सैम्पल की जांच की गयी है।
उन्होंने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना सेे संक्रमित 291 नये मामले आये हैं। प्रदेश में अब तक 16,76,458 लोग कोविड-19 से ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में कोरोना के कुल 5,143 एक्टिव मामले हैं, जिनमें से 3,350 लोग होम आइसोलेशन में हैं। प्रदेश में प्रतिदिन की पाॅजिविटी दर 0.1 प्रतिशत है। प्रदेश में रिकवरी रेट 98.4 प्रतिशत है। उन्होंने बताया कि सर्विलांस की कार्यवाही निरन्तर चल रही है। प्रदेश में अब तक सर्विलांस टीम के माध्यम से 2,94,180 क्षेत्रों में 6,46,157 टीम दिवस के माध्यम से 3,57,99,723 घरों के 17,21,23,773 जनसंख्या का सर्वेक्षण किया गया है।
उन्होंने बताया कि निगरानी समितियों द्वारा घर-घर जाकर उन लोगों का जिनमें किसी प्रकार के संक्रमण के लक्षण होने पर उनका एन्टीजन टेस्ट भी कराया जा रहा है। अगर एन्टीजन टेस्ट निगेटिव आ रहा है और लक्षण हैं तो उनका आरटीपीसीआर टेस्ट भी कराया जा रहा है, इसके साथ-साथ मेडिकल किट भी बांटी जा रही है। अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि कोविड वैक्सीनेशन का कार्य निरन्तर किया जा रहा है। प्रदेश में 2,06,67,368 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज तथा 39,47,686 लोगों को दूसरी डोज दी जा चुकी है। अब तक कुल 2,46,15,054 डोजें लगायी गयी हैं। उन्होंने बताया कि 18 से 44 वर्ष के आयु के लोगों में टीकाकरण कराने के प्रति उत्साह दिख रहा है।
अब तक 18 से 44 वर्ष के आयु के 51,81,481 लोगों को वैक्सीन की डोज लगायी जा चुकी है। उन्होंने बताया कि वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित एवं असरदार है इसलिए किसी प्रकार के भ्रम में न रहें। उन्होंने बताया कि प्रदेश में कोविड टीकाकरण अभियान तेजी से चलाया जा रहा है। मुख्यमंत्री द्वारा माह जून में 01 करोड़ टीकाकरण करने का लक्ष्य दिया गया है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि मास्क का प्रयोग अनिवार्य रूप से करे, सेनेटाइजर व साबुन से हाथ धोते रहे। टीकाकरण के बाद भी कोविड प्रोटोकाॅल का पालन अवश्य करें।
https://www.dailymotion.com/embed/video/x822j8d

Home / Lucknow / 18 से 44 वर्ष के आयु के लोगों में टीकाकरण कराने के प्रति उत्साह,पढ़िए पूरी खबर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो