scriptहोली से पहले यूपी के 16 लाख कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले, योगी सरकार का बड़ा गिफ्ट, इतना बढ़ा DA | Yogi government's gift to UP employees before Holi, dearness allowance | Patrika News
लखनऊ

होली से पहले यूपी के 16 लाख कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले, योगी सरकार का बड़ा गिफ्ट, इतना बढ़ा DA

होली से पहले योगी सरकार ने मंगलवार को राज्य कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है। सरकार ने महंगाई भत्ता चार फीसदी बढ़ा दिया है। इस वृद्धि के साथ कुल महंगाई भत्ता 50 फीसदी हो जाएगा।

लखनऊMar 13, 2024 / 07:29 am

Vikash Singh

da_hiked_up_.jpg

मार्च की सैलरी के साथ आएगा बढ़ा हुआ DA .

होली से पहले योगी सरकार ने मंगलवार को राज्य कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है। सरकार ने महंगाई भत्ता चार फीसदी बढ़ा दिया है। इस वृद्धि के साथ कुल महंगाई भत्ता 50 फीसदी हो जाएगा।

मुख्यमंत्री की स्वीकृति के बाद वित्त विभाग ने महंगाई भत्ता बढ़ोतरी का आदेश जारी कर दिया। बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता मार्च के वेतन के साथ दिया जाएगा। इसका लाभ राज्य कर्मचारियों और पेंशन पाने वालों को एक जनवरी, 2024 से मिलेगा। इस वृद्धि से सरकार के खजाने पर करीब 350 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा।
18 लाख कर्मचारियों को मिलेगा फायदा
सरकार के इस फैसले का लाभ करीब 18 लाख कर्मचारियों को मिलेगा। इसमें 12 लाख राज्य कर्मचारी और करीब 6 लाख शिक्षक शामिल हैं। इसके अलावा, 12 लाख पेंशनरों की महंगाई राहत भी चार प्रतिशत बढ़ी हुई मिलेगी। हालांकि पेंशनरों को बढ़े हुए महंगाई भत्ते देने का आदेश अभी जारी नहीं हुआ है। इसे भी जल्द ही जारी कर दिया जाएगा।

Home / Lucknow / होली से पहले यूपी के 16 लाख कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले, योगी सरकार का बड़ा गिफ्ट, इतना बढ़ा DA

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो