लखनऊ

Video: डिप्टी सीएम ने ऊंट पर बैठ कर खेली होली, वीडियो हुआ वायरल

Yogi Government Holi : लखनऊ की 50 साल पुरानी होली बारात में मंत्री, विधायक और सांसद शामिल होते हैं। यहां सभी मिलकर होली खेलते है।

लखनऊMar 26, 2024 / 08:33 am

Ritesh Singh

Holi Hurdang

Holi Hurdang: यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने लखनऊ में ऊंट पर बैठकर होली खेली। पुराने लखनऊ में पुरे रीति- रिवाज के साथ निकाली जाती है शोभायात्रा, जिसमें हाथी, घोड़े , ऊंट , बूढ़े, जवान, महिला और पुरुष सभी सम्मिलित होते है, और सभी मिलकर होली के रंग में रंग जाते है ।
लखनऊ की हृदयस्थली चौक में साहित्य सूर्य अमृत लाल नागर और स्व. लालजी टंडन ने होली बारात की परंपरा शुरू की थी। होली की रंगारंग बारात गंगा-जमुनी तहजीब की एक ऐसी परंपरा है, जो आज तक निभाई जा रही है। इसमें विधायक, सांसद, पूर्व राज्यपालों ने भी शिरकत की है। होली बारात में डिप्टी सीएम बृजेश पाठक और पूर्व डिप्टी सीएम डॉ दिनेश शर्मा ने शामिल होकर होली की शुभकामनाएं दी।
यह बारात कोनेश्वर मंदिर से निकली और खुनखुन जी रोड चौराहा, कमला नेहरू मार्ग, विक्टोरिया स्ट्रीट, मेफेयर तिराहा होते हुए अकबरी गेट, चौक से होकर मुन्नू लाल धर्मशाला पर समाप्त हुई।

Home / Lucknow / Video: डिप्टी सीएम ने ऊंट पर बैठ कर खेली होली, वीडियो हुआ वायरल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.