scriptनई शिक्षा नीति से शिक्षा व्यवस्था के ढांचे में आएगा आमूलचूल परिवर्तन – दिनेश शर्मा | Dinesh Sharma says with new education policy UP will benefit | Patrika News
लखनऊ

नई शिक्षा नीति से शिक्षा व्यवस्था के ढांचे में आएगा आमूलचूल परिवर्तन – दिनेश शर्मा

नई शिक्षा नीति (New education policy) को यूपी के शिक्षा मंत्री और डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा (Dinesh Sharma) ने क्रांतिकारी ही नहीं बल्कि उससे कहीं ज़्यादा अच्छा कदम बताया है।

लखनऊJul 30, 2020 / 07:13 pm

Abhishek Gupta

लखनऊ. नई शिक्षा नीति (New education policy) को यूपी के शिक्षा मंत्री और डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा (Dinesh Sharma) ने क्रांतिकारी ही नहीं बल्कि उससे कहीं ज़्यादा अच्छा कदम बताया है। उन्होंने कहा कि इससे शिक्षा व्यवस्था के ढांचे में आमूलचूल परिवर्तन आएगा। हर वर्ग के लिए सुलभ और सुगम शिक्षा उपलब्ध कराना ही इसका मक़सद है। इसमें फीस के स्ट्रक्चर पर भी काम किया गया है। इस नीति के तहत बहु आयामी विश्विद्यालय होंगे। हायर एजुकेशन के लिए कई प्रावधान किए गए हैं। देश में सर्वाधिक बच्चे उत्तर प्रदेश से आते हैं, जो नयी शिक्षा नीति से लाभ लेंगे। यह शिक्षा नीति आने वाले 20 सालों में भारत को बदल सकने की ताकत रखती है। यह भारतीय सभ्यता, संस्कृति और ज्ञान के अनुरूप दिशा प्रदान करेगा। नीति शिक्षा और रोजगार के लिए जरूरी शिक्षा के बीच के अंतर को पाट पाएगी।
नई शिक्षा नीति शिक्षा मंत्रियों से पूछे जाने वाले सवाल

1. नई शिक्षा नीति को आप 10 में कितना अंक देंगे?
उत्तर- 10

2. क्या यह शिक्षा नीति आने वाले 20 सालों में भारत को बदल सकने की ताकत रखती है?
उत्तर- हां
3. क्या यह भारतीय सभ्यता, संस्कृति और ज्ञान के अनुरूप दिशा प्रदान करेगा?
उत्तर- हां

4. क्या यह नीति शिक्षा और रोजगार के लिए जरूरी शिक्षा के बीच के अंतर को पाट पाएगी?
उत्तर-हां

5. क्या यह नीति क्षेत्रीय अस्मिता से जुड़े सवालों से टकराएंगी?
उत्तर- हां

Home / Lucknow / नई शिक्षा नीति से शिक्षा व्यवस्था के ढांचे में आएगा आमूलचूल परिवर्तन – दिनेश शर्मा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो