लखनऊ

BJP विधायक के ठिकानों पर ED की रेड, अब दी पूरे मामले पर सफाई

ED Raid: तुलसियानी ग्रुप के ठिकानों पर आज ईडी की टीम ने छापेमारी की। यह रेड लखनऊ, प्रयागराज, नोएडा, दिल्ली और गुरुग्राम में एक साथ की गई।

लखनऊApr 24, 2024 / 09:24 pm

Aman Pandey

ED Raid: प्रवर्तन निदेशालय(ईडी) ने बुधवार को लखनऊ सहित प्रदेश में तुलसीआना ग्रुप के कई ठिकानों पर छापेमारी की। लखनऊ स्थित गोमती नगर में भी सहारा टावर में स्थित तुलसीआना ग्रुप के ठिकाने पर छापेमारी हुई। इस दौरान मौके पर केंद्रीय रिजर्व बल और पुलिसबल भी मौजूद रहा।
आरोप है कि रियल एस्टेट में इन्वेस्टमेंट के नाम पर बड़े पैमाने पर मनी लॉन्डरिंग के जरिए ब्लैक मनी को खपाया जा रहा था। इनपुट मिलने पर प्रवर्तन निदेशालय ने लखनऊ सहित प्रयागराज, नोएडा, दिल्ली, गुड़गांव समेत 10 ठिकानों पर छापेमारी की।

बीजेपी विधायक के ठिकानों पर छापेमारी

छापेमारी के दौरान पुलिस ने कई दस्तावेजों को कब्जे में लिया है। जानकारी के मुताबिक, लखनऊ में ईडी का छापा बस्ती की हरैया विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक अजय सिंह के यहां डाला गया है। विधायक के आवास समेत गोमतीनगर स्थित होटल और ऑफिस पर भी ईडी ने छापा मारा। अजय सिंह बस्ती के हरैया विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं। सूत्रों का दावा है कि बीजेपी के ही एक मजबूत नेता की शिकायत पर उनके यहां छापेमारी हुई है।
यह भी पढ़ें

हाथरस से बीजेपी सांसद राजवीर दिलेर की हार्ट अटैक से मौत, इस बार कट गया था टिकट

‘हर जांच में खड़े होने को तैयार’

मामले पर बीजेपी के हरैया विधानसभा सीट से विधायक अजय सिंह ने एक वीडियो जारी कर बताया कि वे स्वयं लखनऊ में नहीं है और कार्यालय बुधवार को बंद रहता है। वे अपनी भतीजी के तिलक समारोह में गए हुए हैं, बीजेपी विधायक ने कहा है कि वे ईडी की टीम को जांच में हर संभव सहयोग करेंगे।

Hindi News / Lucknow / BJP विधायक के ठिकानों पर ED की रेड, अब दी पूरे मामले पर सफाई

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.