scriptSTUDENTS के लिए बड़ी खबर, शिक्षा राज्यमंत्री ने दिए आदेश स्मार्ट होंगे यह सभी स्कूल | education minister declared thirty schools will become smart soon | Patrika News
लखनऊ

STUDENTS के लिए बड़ी खबर, शिक्षा राज्यमंत्री ने दिए आदेश स्मार्ट होंगे यह सभी स्कूल

स्मार्ट सिटी बनने जा रहे अजमेर के 30 सरकारी विद्यालयों में स्मार्ट क्लास की सुविधा इस महीने के अंत तक शुरू हो जाएगी। इन स्कूल में एयर कन्डीशन कक्ष में स्मार्ट क्लास लगेगी जहां हाईटेक साधनों से विद्यार्थियों को विभिन्न विषयों की पढ़ाई कराई जाएंगी।

लखनऊNov 07, 2016 / 07:47 pm

raktim tiwari

smart class room

smart class room

स्मार्ट सिटी बनने जा रहे अजमेर के 30 सरकारी विद्यालयों में स्मार्ट क्लास की सुविधा इस महीने के अंत तक शुरू हो जाएगी। इन स्कूल में एयर कन्डीशन कक्ष में स्मार्ट क्लास लगेगी जहां हाईटेक साधनों से विद्यार्थियों को विभिन्न विषयों की पढ़ाई कराई जाएंगी। नियमित पढ़ाई के साथ साथ यहां विशेषज्ञों को भी बुलाकर गेस्ट लेक्चर दिए जा सकेंगे।
शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी ने रविवार को शिक्षा विभाग के अधिकारियों से जानकारी लेकर स्मार्ट क्लास योजना की समीक्षा की। उन्होंने बताया कि स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एंड जयपुर के सहयोग से इन स्कूल को स्मार्ट स्कूल के रूप में तैयार किया जा रहा है। शहर की तीस स्कूल को योजना के तहत चयनित किया गया है। 
इन स्कूल में स्मार्ट क्लास रूम तैयार किए जा रहे हैं। स्मार्ट क्लास रूम पूरी तरह एयर कंडीशनर सुविधा से युक्त होंगे। इन कक्षाओं में नई साज-सज्जा एवं फर्नीचर भी उपलब्ध कराएं जाएंगे। उन्होंने बताया कि स्मार्ट क्लास में प्रोजेक्टर के माध्यम से तो विद्यार्थियों को पढ़ाया ही जाएगा। समय समय पर इन्टरनेट के माध्यम से विषय विशेषज्ञ भी गेस्ट लेक्चर देकर विद्यार्थियों का ज्ञानवर्धन करेंगे।
इन स्कूल में बनेंगे स्मार्ट क्लास रूम

सावित्री रा.बा.उ.मा.विद्यालय, राजकीय केन्द्रीय बा.उ.मा.वि., राजकीय मॉडल बा.उ.मा.वि., राजकीय उ.मा.वि. पुलिस लाइन, रा.उ.मा.वि. मोइनिया इस्लामिया, राजकीय उ.मा.वि. माकड़वाली, राजकीय जवाहर उ.मा.वि., रा.उ.मा.वि. ओसवाल, राजकीय उ.मा.वि. फॉयसागर, रा.उ.मा.वि. सिन्धी देहलीगेट, रा.उ.मा.वि.सिन्धी खारीकुई, रा. उ.मा.वि. रामनगर, रा.उ.मा.वि. वैशाली नगर, रा.उ.मा.वि. हाथीखेडा, रा.उ.मा.वि. अजयसर, रा.बा.उ.मा.वि.कृष्णगंज, रा.उ.मा.वि.सोमलपुर, रा.उ.मा.वि. सराधना, रा.बा.उ.मा. वि.आदर्श नगर, रा.उ.मा.वि.गुलाबबाड़ी, रा. उ.मा.वि. लोहाखान, रा.मा.वि. मीरशाहअली, रा. उ.मा.वि.चौरसियावास, रा.मा.वि.कोटड़ा, रा.मा.वि.गंज, रा.मा.वि.दातानगर, रा.मा.वि.बौराज, रा.उ.मा.वि.खरेकड़ी, रा.उ.प्रा.वि.पंचशील, राजकीय माध्यमिक विद्यालय लोहागल अजमेर।

Home / Lucknow / STUDENTS के लिए बड़ी खबर, शिक्षा राज्यमंत्री ने दिए आदेश स्मार्ट होंगे यह सभी स्कूल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो