scriptEuropean Championship Physical Relation RLD Leader Comment Brijbhushan | स्वीडन में होगा शारीरिक संबंधों बनाने का टूर्नामेंट, RLD नेता बोले- बृजभूषण जैसे खिलाड़ी के लिए... | Patrika News

स्वीडन में होगा शारीरिक संबंधों बनाने का टूर्नामेंट, RLD नेता बोले- बृजभूषण जैसे खिलाड़ी के लिए...

locationलखनऊPublished: Jun 03, 2023 08:59:49 pm

Submitted by:

Rizwan Pundeer

European Sex Championship: स्वीडन में ये चैंपियनशिप होने जा रही है। इसमें रोजाना 6 घंटे खेल होगा।

brij bhhusan
रोहित अग्रवाल(दांयें) ने एक बार फिर बृजभूषण सिंह को निशाने पर लिया है।
European Sex Championship: स्वीडन ने सेक्स को एक खेल के तौर पर मान्यता दी है। साथ ही स्वीडन ने यूरोपियन सेक्स चैंपियनशिप कराने का ऐलान किया है। 8 जून से ये टूर्नामेंट शुरू होने जा रहा है। इसमें कुल 20 देशों के प्रतिभागियों ने हिस्सा लेने के लिए रजिस्ट्रेशन करा दिया है। इस चैंपियनशिप में प्रतिभागियों को हर दिन 6 घंटे तक प्रतिस्पर्धा करनी होगी। इस चैंपियनशिप के बहाने राष्ट्रीय लोकदल के नेता ने भाजपा सांसद बृजभूषण सिंह पर निशाना साधा है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.