CM योगी के OSD की बेटी बताकर 13 लाख की ठगी, जानिए कैसे फंसाया जाल में?
लखनऊPublished: Mar 18, 2023 05:30:27 pm
UP News : CM योगी के नाम पर राजस्थान के एक पति-पत्नी ने ठगी की है। उन लोगों ने पीड़ित नरेंद्र पाल से नौकरी के नाम पर 13 लाख की ठगी की।


पुलिस की हिरासत में आरोपी महिला रवीना
राजस्थान की एक महिला ने खुद को CM योगी आदित्यनाथ के OSD यानी Officer On Special Duty की बेटी बताकर नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी की। पुलिस ने रवीना नाम की इस महिला को गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल, ये पूरा मामला राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले के रावतसर का है। महिला के खिलाफ शिकायत करने वाले का नाम नरेंद्र पाल है और वह भेरूसरी का रहने वाला है।