scriptFraud by telling the daughter of CM Yogi OSD | CM योगी के OSD की बेटी बताकर 13 लाख की ठगी, जानिए कैसे फंसाया जाल में? | Patrika News

CM योगी के OSD की बेटी बताकर 13 लाख की ठगी, जानिए कैसे फंसाया जाल में?

locationलखनऊPublished: Mar 18, 2023 05:30:27 pm

Submitted by:

Adarsh Shivam

UP News : CM योगी के नाम पर राजस्थान के एक पति-पत्नी ने ठगी की है। उन लोगों ने पीड़ित नरेंद्र पाल से नौकरी के नाम पर 13 लाख की ठगी की।

 

fraud with the name of CM Yogi Adityanath
पुलिस की हिरासत में आरोपी महिला रवीना 
राजस्थान की एक महिला ने खुद को CM योगी आदित्यनाथ के OSD यानी Officer On Special Duty की बेटी बताकर नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी की। पुलिस ने रवीना नाम की इस महिला को गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल, ये पूरा मामला राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले के रावतसर का है। महिला के खिलाफ शिकायत करने वाले का नाम नरेंद्र पाल है और वह भेरूसरी का रहने वाला है।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.