scriptविधानसभा के कैंटिन में FSDA टीम का छापा देखिये फिर क्या हुआ | FSDA raid in UP Vidhan Sabha Canteen | Patrika News
लखनऊ

विधानसभा के कैंटिन में FSDA टीम का छापा देखिये फिर क्या हुआ

कई बार हुआ था हंगामा और आज फिर पहुंचे

लखनऊJul 23, 2019 / 05:34 pm

Ritesh Singh

Vidhan Sabha Canteen

विधानसभा के कैंटिन में FSDA टीम का छापा देखिये फिर क्या हुआ

लखनऊ। जब बात खाने की हो तो कोई भी व्यक्ति समझौता नहीं कर सकता। अच्छे खाने का शौक सभी को होता हैं लेकिन जब भूख लगी हो और खाने में कॉक्रोच दिख जाए तो आप खुद ही समझ सकते हैंकि क्या हालत होगी उस खाने वाले व्यक्ति की। ऐसा ही कुछ दिन पहले विधानसभा में स्थित पुरुषोत्तम दास टंडन हॉल की कैंटीन में हुआ कुछ वरिष्ठ लोग खाने गए थे।
जबरदस्त भूख लगी थी खाने का आर्डर दिया बस कुछ ही देर के बाद खाने की थाली आई और जैसे ही खाना शुरू किया उसमे कॉक्रोच दिखा। फिर क्या था। विधायकों सहित सभी ने हंगाम किया कई बार शिकायत भी की जा चुकी थी लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुयी।
जब यह मामला तूल पकड़ने लगा तो पीड़ित जनों ने शिकायत FSDA विभाग में की जिसकी जांच के लिए आज
विधानसभा की सभी कैंटीनों में एफएसडीए विभाग की छापेमारी। खाने की गुणवत्ता की जांच कर रही है FSDA की टीम। मुख्यमंत्री शिकायती पोर्टल पर हुई थी शिकायत।
विधानसभा की कैंटीन के खाने की गुणवत्ता पर उठे थे सवाल । पुरुषोत्तम दास टंडन हॉल की कैंटीन पर भी एसएसडीए टीम का छापा । प्राइवेट संस्था चला रही है विधानसभा की कैंटीन । विधायकों ने भी कई बार दर्ज कराई थी खराब खाने की शिकायत ।

Home / Lucknow / विधानसभा के कैंटिन में FSDA टीम का छापा देखिये फिर क्या हुआ

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो