scriptगायत्री परिवार का नौ कुंडीय यज्ञ हुआ सम्पन्न साथ लगाया हेल्थ चेकअप कैम्प | Gayatri family's nine kundi yagya held with health checkup camp | Patrika News
लखनऊ

गायत्री परिवार का नौ कुंडीय यज्ञ हुआ सम्पन्न साथ लगाया हेल्थ चेकअप कैम्प

अस्पताल लखनऊ द्वारा निशुल्क हेल्थ चेकअप का भी आयोजित किया गया।

लखनऊFeb 28, 2021 / 07:51 pm

Ritesh Singh

हेल्थ चेकअप कर उन्हें चिकित्सकीय सलाह भी दी।

हेल्थ चेकअप कर उन्हें चिकित्सकीय सलाह भी दी।

लखनऊ , रविवार को आशियाना कालोनी के सेक्टर एन स्थित दुर्गा पूजा स्थल पार्क में विगत 27 वर्षों की भांति इस वर्ष भी नौ कुण्डीय गायत्री यज्ञ का आयोजन गायत्री परिवार, एल डी ए कालोनी, आलमबाग द्वारा समस्त कोविड नियमों का अनुपालन करते हुए सम्पन्न कराया गया जिसमें एक हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने विभिन्न पारियों में पूजा अर्चना व यज्ञ में आहुति देते हुए भाग लिया. कोविड नियमों को देखते हुए समस्त आगंतुकों को गायत्री परिवार द्वारा निर्मित मास्क व पंजाब नैशनल बैंक के सौजन्य से सैनिटाइजर उपलब्ध कराया गया। इस अवसर पर श्रद्धालुओं के लिए मेदांता अस्पताल लखनऊ द्वारा निशुल्क हेल्थ चेकअप का भी आयोजित किया गया।
यज्ञ स्थल पर आचार्य पंडित राम शर्मा द्वारा रचित साहित्य व नैनो यज्ञ सामग्री उपलब्ध कराने के साथ ही नैनो यज्ञ करने की विधि का प्रदर्शन व प्रशिक्षण भी दिया गया। यज्ञ स्थल पर विभिन्न संस्कार जन्मदिन, विवाह दिवस आदि सम्पन्न कराने के साथ मेदान्ता हास्पिटल द्वारा हेल्थ चेकअप कैंप का भी आयोजन किया गया जिसमें प्रसिद्ध कार्डियोलॉजिस्ट डॉ नकुल सिन्हा, डॉ संदीप मिश्रा, डॉ आशीष सक्सेना, डॉ परिजात मिश्रा ,फिजीसियन व डॉ विपुल गुप्ता, आर्थो सर्जन आदि की टीम ने एक सौ पच्चीस श्रद्धालुओं का हेल्थ चेकअप कर उन्हें चिकित्सकीय सलाह भी दी।
यज्ञ में गायत्री मंत्र के साथ साथ कोरोना कृमि नाशक,कोरोना रोग निवारणार्थनम ,आपद रक्षार्थम आहुतियां विशेष वैदिक मंत्रों द्वारा दी गई। यज्ञ का संचालन शशिभूषण पांडेय आशीष पांडेय ने किया व गीत संगीत की प्रस्तुति नानक खत्री द्वारा की गई। कोरोना काल की वजह से सभी श्रद्धालुओं को भोजन प्रसाद का पैकेट प्रसाद स्वरूप प्रदान किया गया।
https://www.dailymotion.com/embed/video/https://dai.ly/x7zm40w

Home / Lucknow / गायत्री परिवार का नौ कुंडीय यज्ञ हुआ सम्पन्न साथ लगाया हेल्थ चेकअप कैम्प

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो