script2400 रुपए तक सस्ता हुआ सोना, Gold Bond में निवेश का बढ़िया है मौका, जानें आज का भाव | Gold price today rates fall heavily in January | Patrika News
लखनऊ

2400 रुपए तक सस्ता हुआ सोना, Gold Bond में निवेश का बढ़िया है मौका, जानें आज का भाव

सोने में निवेश करने वालों के लिए अच्छी खबर यह भी है कि एसजीबी (Sovereign Gold Bond) का भाव भी पिछली बार की तुलना में इस बार कम है।

लखनऊJan 31, 2021 / 09:41 pm

Abhishek Gupta

gold.jpg

PhonePe emerged as the largest digital platform to buy gold

लखनऊ. सबसे सुरक्षित निवेश कहे जाने वाला सोना (Gold) 31 जनवरी को अपने उच्चतम स्तर से 2400 रुपए नीचे गिर गया है। 31 जनवरी को लखनऊ के बाजार में 24 कैरेट सोने (24 carat gold) का भाव 52,300 रुपए प्रति दस ग्राम दर्ज हुआ है। Goodreturn.com के अनुसार, इससे पहले जनवरी माह की पांच तारीख को सोना सबसे महंगा बिका। उस दिन इसका भाव 54,700 रुपए प्रति दस ग्राम तक पहुंच गया था। बाजार के विशेषज्ञों की मानें, तो सोने में निवेश के हिसाब से समय ठीक है। वहीं भारतीय रिजर्व बैंक पहली फरवरी को सोवरेन गोल्ड बॉन्ड की 11वीं सीरीज लॉन्च कर रही है। यह भी पिछली सीरीज के तुलना में सस्ती है। लखनऊ में कई निवेशक इसको लेकर उत्साहित हैं।
ये भी पढ़ें- Webley Scott रिवॉल्वर के मेक इन इंडिया मॉडल की बुकिंग शुरू, सीएम करेंगे लॉन्च, जानें कीमत-खासियत

जनवरी माह में 3700 रुपए तक गिरा भाव-

जनवरी माह का आंकलन करें, तो लखनऊ में 24 कैरेट सोने की शुरुआत 53,300 रुपए प्रति दस ग्राम व 22 कैरेट सोने की शुरुआत 48850 रुपए प्रति दस ग्राम से हुई थी। उसके बाद सोने की चमक बढ़ी और यह पांच जनवरी को 54,700 रुपए के भाव पर पहुंच गया। लेकिन इसके बाद इसके रेट में गिरावट दर्ज की गई और 17 जनवरी को यह गिरकर 51,500 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया, मतलब 3700 रुपए तक की गिरावट। हालांकि बाद में सोने का बाजार कुछ संभला और 21 जनवरी को 24 कैरेट सोने के दाम 52800 रुपए तक हो गए।
ये भी पढ़ें- शस्त्र लाइसेंस कैसे मिलेगा, जानें नियम व आवेदन की पूरी प्रक्रिया

सोवरेन गोल्ड बॉन्ड भी हुआ सस्ता, यह हैं दाम

सोने में निवेश करने वालों के लिए अच्छी खबर यह भी है कि एसजीबी (Sovereign Gold Bond) का भाव भी पिछली बार की तुलना में इस बार कम है। 11 जनवरी से 15 जनवरी, 2021 के बीच जारी किए गए एसजीबी की कीमत 5104 प्रति एक ग्राम थी, जो अब 192 रुपए सस्ता है। अब एक फरवरी से पांच फरवरी के बीच केंद्र सरकार की तरफ से रिजर्व बैंक द्वारा जारी की जाने वाली एसजीबी की ग्यारहवीं सीरीज की कीमत 4912 प्रति एक ग्राम तय की गई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो