scriptएसबीआई के ग्राहकों के लिये खुशखबरी, बैंक अब घर बैठे भेजेगा 20,000 रुपये | Good News for SBI Customers Bank Send Rs 20000 to Your Home | Patrika News
लखनऊ

एसबीआई के ग्राहकों के लिये खुशखबरी, बैंक अब घर बैठे भेजेगा 20,000 रुपये

एसबीआई ग्राहकों को SBI Doorstep banking Services का लाभ लेने के लिये बैंक की शाखा में रजिस्ट्रेशन कराना होगा।

लखनऊJul 19, 2021 / 11:37 am

रफतउद्दीन फरीद

sbi doorstep banking

एसबआई बैंकिंग

पत्रिका न्यूज नेटवर्क

लखनऊ. अगर आप स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहक हैं तो आपके लिये खुशखबरी है। जरूरत पड़ने पर बैंक अब 20,000 रुपये घर भेजेगा। इसके लिये एसबीआई ने अपने ऑफिशियल टि्वटर पर ट्वीट भी किया है। इसे लिये जरूरी नंबर भी जारी किया गया। इसके अलावा इस सुविधा की जानकारी एसबीआई की वेबसाइट https://bank.sbi/dsb पर विजिट कर भी ली जा सकती है।


क्या है पूरी योजना

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपने ग्राहकों की सुविधा का खयाल रखते हुए ‘डोर स्टेप बैंकिंग’ (SBI Doorstep banking Services) की शुरआत की है। इसके तहत ग्राहकों को न सिर्फ कैश निकालने, पे ऑर्डर्स और नई चेकबुक समेत कई तरह की सुविधाएं मिलेंगी, बल्कि जरूरत पड़पे पर मैक्सिमम 20,000 रुपये तक कैश घर पर भी मंगा सकेंगे।


स्टेट बैंक ने अपने ऑफिशियल टि्वटर हैंडल @TheOfficialSBI पर #DoorstepBanking #DSB #Banking #StayAtHome #SBIAapkeSaath जैसे हैशटैग के साथ अपनी इस योजना के बारे में ट्वीट कर जानकारी दी है…

“आपका बैंक अब आपके दरवाजे पर। Doorstep banking के लिए आज ही रजिस्टर करे।

अधिक जानकारी के लिए: https://bank.sbi/dsb

टोल-फ्री नं। 1800 1037 188 या 1800 1213 721”

No data to display.

कौन उठा सकता है सुविधा का लाभ

एसबआई की इस बेहद खास डोर स्टेप बैंकिंग सुविधा का लाभ ज्वाइंट अकाउंट, माइनर अकाउंट और नॉन पर्सनल अकाउंट होल्डर्स को छोड़कर सभी को मिलेगा। इसके अलावा जिन ग्राहकों का रजिस्टर्ड एड्रेस होम ब्रांच के 5 किलोमीटर के दायरे में है, उन्हें भी ये सुविधा नहीं मिलेगी।


कितना शुल्क

एसबीआई की डोरस्टेप बैंकिंग सेवा का लाभ लेने के वाले खाताधारकों को इसे लिये शुल्क देना होगा। डोरस्टेप बैंकिंग में फाइनेंशियल और नाॅन फाइनेंशियल सर्विस के लिये 75 रुपये+जीएसटी शुल्क देना होगा।


सुविधा लेने के लिये ये हैं जरूरी नंबर

एसबीआई की डोरस्टेप सर्विस लेने लेने के लिये मोबाइल एप्लिकेशन, वेबसाइट या काॅल सेंटर के जरिये रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है। Toll Free Number 1800111103 पर सभी कार्य दिवसों में सुबह 9 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक काॅल किया जा सकता है। https://bank.sbi/dsb से इस बारे में पूरी जानकारी मिलेगी।


स्टेप बैंकिंग के लिये जरूरी शर्तें

Home / Lucknow / एसबीआई के ग्राहकों के लिये खुशखबरी, बैंक अब घर बैठे भेजेगा 20,000 रुपये

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो