scriptलखनऊ से 464 को मिला हज का मौका | Haj committee decided Haj pilgrims 2016 | Patrika News
लखनऊ

लखनऊ से 464 को मिला हज का मौका

हज यात्रा के लिए लॉट्री निकाल कर 11 जिलों के 5577 लोगों को सीधे तौर पर चुना गया।

लखनऊMar 21, 2016 / 05:39 pm

Prashant Mishra

लखनऊ. सोमवार को हज यात्रा के लिए लॉट्री निकाल कर 11 जिलों के 5577 लोगों को सीधे तौर पर चुन लिया गया। इन जिलों में कोटे की तुलना में कम आवेदन थे, जिसके चलते इन जिलों के हज यात्रियों काे निर्धारण करने के लिए लॉट्री निकालने की जरूरत नहीं पड़ी। बाकी 16251 सीटों के लिए लॉट्री निकाली जा रही है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि लखनऊ से हज यात्रा के लिए 2427 लोगों ने आवेदन किया है, जिसमें के 455 लोगों को कोटे के तहत चुना जाएगा, वहीं 9 कोटे सरप्लस मिले हैं, जिनके लिए लॉट्री निकाल कर निर्णय लिया जाएगा। इस हज यात्रा के लिए निकाली जा रही लॉट्री की शुरूआत करने ले लिए यूपी के सीएम व यूपी सरकार के रसूकदार मंत्री आजम खॉं पहुंचे आैर लोगों को बधाई देते हुए लॉट्री की शुरूआत की। इस दौरान तमाम हज यात्रा की चाह रखने वाले लोग कार्यक्रम में मौजूद रहे।

बता दें कि कुल कोटा 21828 यात्रियों का है, जिसमें से यदि 4059 रिजर्व यात्रियों को निकला दें तो लॉट्री के तहत 17769 यात्रियों के लिए लॉट्री का आयोजन किया गया है, जिसमें से कुछ जिलों में सीटों की अपेक्षा कम आवेदन आए हैं, जिन्हें दूसरे जिलों में सरप्लस के तौर पर एडजस्ट कर दिया गया है। 

11 जिलों के 1518 यीत्रियों का सीधे चयन 

जिन जिलों में कोटे की अपेक्षा फ्रेस आवेदन कम स्वीकार किए गए हैं वहां के लोगों को सीधे तौर पर चयनित कर लिया गया है। सीधे तौर पर चयनित किए जाने का मतलब है इन जिलों के यात्रियों को निर्धारित करने के लिए लॉट्री की आवश्यकता नहीं पड़ी। 

लखनऊ में 464 यात्रियों को मिलेगा मौका 
इस बार हज यात्रा के लिए लखनऊ के 464 यात्रियों को लॉट्री के माध्यम से मौका मिलेगा, रिजर्व कैटेगिरी को हटा के हज के लिए लखनऊ के पास 455 का कोटा है, लेकिन सरप्लस की 9 सीटों की मिलने से लखनऊ का कोटा 464 हो गया, जिससे अब लखनऊ के रिजर्व कोटे के यात्रियों को हटा के 464 अन्य यात्रियों को यात्रा का मौका मिलेगा। 
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो