scriptहमीरपुर उपचुनावः इस पार्टी अध्यक्ष का दावा, ईवीएम में हुई धांधली | Hamirpur upchunav BSP suspects fraud in election | Patrika News
लखनऊ

हमीरपुर उपचुनावः इस पार्टी अध्यक्ष का दावा, ईवीएम में हुई धांधली

हमीरपुर विधानसभा उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी की जीत के बाद विपक्षी दलों में हड़कंप मच गया है।

लखनऊSep 27, 2019 / 11:37 pm

Abhishek Gupta

Hamirpur election

Hamirpur election

लखनऊ. हमीरपुर विधानसभा उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी की जीत के बाद विपक्षी दलों में हड़कंप मच गया है। हालांकि अभी भी 11 सीटों पर उपचुनाव होने बाकी हैं, लेकिन हमीरपुर सीट पर हार विपक्ष को हजम नहीं हो रही। पार्टियों की किसी षणयंत्र की आशंका है। और इसको लेकर सबसे पहले बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने बयान जारी किया। बसपा के प्रत्याशी नौशाद अली 28749 मतों के साथ तीसरे पायदान पर रहे। बसपा सुप्रीमो ने इस पर सोशल मीडिया ट्विटर पर कई सवाल खड़े किए हैं।
ये भी पढ़ें- लखनऊ समेत इन जिलों में 12वी तक के सभी स्कूल रहेंगे बंद, जिलाधिकारियों ने भारी बारिश के चलते दिए निर्देश

बारिश में निकले ही नहीं मतदाता-

उन्होंने लिखा कि बीजेपी द्वारा ईवीएम आदि की धांधली से चुनाव परिणाम को प्रभावित करने का क्रम यूपी के हमीरपुर विधानसभा उपचुनाव में भी जारी रहा जबकि बारिश के कारण इनके वोटर निकले ही नहीं थे, यह सभी जानते हैं। अगर इनकी नीयत में खोट नहीं था तो सभी 12 सीटों पर एकसाथ उपचुनाव क्यों नहीं कराया गया? साथ ही, बीएसपी के लोगों से अपील है कि वे हमीरपुर के एक रिजल्ट से कतई मायूस न हों बल्कि और ज्यादा तैयारियों के साथ अगले माह होने वाले विधानसभा उपचुनावों के लिए पूरे जी-जान से काम करें ताकि ऐसी साजिशों को नाकाम किया जा सके। ईवीएम की रखवाली पर भी कड़ी नजर जरूर रखें।
ये भी पढ़ें- राज्यसभा उपचुनाव: सपा से भाजपा में आए इस पूर्व सांसद को मिल सकता है टिकट

mayawati.jpg
पार्टी के मनोबल को गिराने को कोशिश-
उन्होंने आगे कहा कि हमीरपुर उपचुनाव में बीएसपी को धांधली के तहत तीसरे नम्बर पर ढकेल कर अब अन्य 11 सीटों पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव में पार्टी के मनोबल को गिराने की साजिश है, जो कतई सफल नहीं होने वाला है। बीएसपी जनसहयोग से इस नियोजित षडयंत्र का मुंहतोड़ जवाब जरूर देगी।
पार्टी- प्रत्याशी- कुल वोट
भाजपा – युवराज सिंह – 74168
सपा- मनोज प्रजापति – 56397
बसपा- नौशाद अली – 28749
कांग्रेस – हरदीपक निषाद – 16083
नोटा – 2290

Home / Lucknow / हमीरपुर उपचुनावः इस पार्टी अध्यक्ष का दावा, ईवीएम में हुई धांधली

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो