scriptदिवाली पर घर आने से पहले कोरोना जांच अनिवार्य, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, एयरपोर्ट पर स्वास्थ्य कर्मियों का पहरा | Health Workers Will be Present at Railway Station Airport Diwali Time | Patrika News
लखनऊ

दिवाली पर घर आने से पहले कोरोना जांच अनिवार्य, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, एयरपोर्ट पर स्वास्थ्य कर्मियों का पहरा

Health Workers Will be Present at Railway Station Airport Diwali Time- कोविड संक्रमण (Corona Virus) को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने इन सभी भीड़ वाली जगहों पर टीम गठित कर दी गई है। यह कहा गया है कि दूसरे राज्यों से आने वालों को कोरोना जांच कराना अनिवार्य है।

लखनऊOct 30, 2021 / 09:55 am

Karishma Lalwani

Health Workers Will be Present at Railway Station Airport Diwali Time

Health Workers Will be Present at Railway Station Airport Diwali Time

लखनऊ. Health Workers Will be Present at Railway Station Airport Diwali Time. दिवाली (Diwali) को देखते हुए यूपी स्वास्थ्य विभाग एक बार फिर अलर्ट हो गया है। स्टेशन, एयरपोर्ट, बस स्टैंड पर दूसरे राज्यों से आने वाली भीड़ के मद्देनजर सावधानी बरती जा रही है। कोविड संक्रमण (Corona Virus) को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने इन सभी भीड़ वाली जगहों पर टीम गठित कर दी गई है। यह कहा गया है कि दूसरे राज्यों से आने वालों को कोरोना जांच कराना अनिवार्य है। अगर रिपोर्ट निगेटिव आती है तो ही वह घर जा सकेगा। वहीं, रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद संबंधित को आइसोलेट कराया जाएगा। इसके लिए टीमें गठित कर दी गई हैं। सीएमओ डॉ. नानक सरन ने इस संबंध में विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों को सख्त निर्देश दिए हैं।
22 टीमें गठित

बमरौली एयरपोर्ट, प्रयागराज जंक्शन, छिवकी जंक्शन, सिविल लाइंस व जीरो रोड बस स्टैंड पर कुल 22 टीमें गठित की गई हैं। यह टीम किट के साथ इन स्थानों पर मौजूद होगी और जो लोग बाहर से प्रयागराज आएंगे उनकी एंटीजन या आवश्यकतानुसार आरटी-पीसीआर जांच कराई जाएगी।
बाहर से आने वालों से संक्रमण बढ़ने का खतरा

पिछले एक सप्ताह से कोरोना के ज्यादा नए मरीज नहीं मिले हैं। इससे स्वास्थ्य विभाग को राहत तो मिली है लेकिन पिछली बार की तरह इस बार भी बाहर से आने वाले लोगों के कारण संक्रमण न बढ़ जाए, इसलिए पूरे इंतजाम किए जा रहे हैं। कोविड-19 के नोडल व जिला सर्विलांस अधिकारी डा. एके तिवारी ने कहा कि दिवाली पर्व को देखते हुए पूरी तैयारी कर ली गई है। बाहर से आने वालों की जांच उतरते ही कर ली जाएगी ताकि संक्रमण के फैलने से रोका जा सके।

Home / Lucknow / दिवाली पर घर आने से पहले कोरोना जांच अनिवार्य, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, एयरपोर्ट पर स्वास्थ्य कर्मियों का पहरा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो