लखनऊ

कोविड की जांच से लेकर इलाज तक में आ रही दिक्कत में इस नंबर पर करें काल, बेड से लेकर प्लाज्मा तक के लिए जारी हुए हेल्पलाइन नंबर

Helpline Numbers
– कोरोना की जांच में आरी अलग-अलग दिक्कतों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी
– अस्पतालों में बेड से लेकर प्लाज्मा तक के लिए करें काल

लखनऊApr 20, 2021 / 09:39 am

Karishma Lalwani

अस्पतालों में बेड की कमी पर यहां करें काल, डॉक्टर से लेकर दवा और ऑक्सीजन तक इन नंबरों पर काल करने पर मिलेगी मदद

लखनऊ. Helpline Numbers उत्तर प्रदेश में कोरोना बेकाबू होता जा रहा है। सबसे बुरा हाल प्रदेश की राजधानी लखनऊ का है। कई अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी है तो कई जगह लोगों को पता ही नहीं कहां जांच करानी है। कई लोगों को सही जानकारी नहीं है कि किन नंबर्स पर कॉल करके मदद मांगे। ऐसे में कुछ नंबर जारी किए गए हैं जहां काल कर लोग अपनी समस्या दूर कर सकते हैं।
अस्पतालों में बेड के लिए यहां करें काल

सरकारी स्तर पर जानकारी करने के लिए एकीकृत कोविड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर के फोन नंबर 0120-2965798, 120-2965799, 120-2965757, 120-2965758, 120-2829040, 120-4186453, 8826737248, 9910426374 से संपर्क किया जा सकता है, जबकि आईएमए ने वॉट्सऐप नंबर 9999081239 जारी किया। इस पर सुबह 9 से रात 9 बजे तक जानकारी ली जा सकती है।
ये भी पढ़ें: रेल प्रशासन की सख्ती, प्लेटफॉर्म पर फेस कवर करना जरूरी, ट्रेन में बिना मास्क के बैठने की इजाजत नहीं

रेमडेसिविर दवा के लिए यहां करें काल

इसके लिए एडीएम और सिटी मैजिस्ट्रेट शैलेंद्र सिंह से 073328816 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।
कोविड कंट्रोल रूम नंबर के लिए

कोविड कमांड कंट्रोल रूम लखनऊ में 0522-4523000, 0522-2610145 पर काल कर सकते हैं।कोविड से जुड़ी शिकायत के लिए 9918001558, 9918001519, 9918001450, 9918001704 पर काल किया जा सकता है। डॉक्टरी परामर्श के लिए हेलो डॉक्टर सेवा है जिसके लिए 0522-3515700 नंबर है।
जांच में कोई दिक्कत होने पर यहां करें काल

कोविड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर के फोन नंबर या सीएमओ-9454455188 या डीएम-8527240100 से संपर्क कर सकते हैं।

ऑक्सीजन सिलेंडर के लिए

व्यक्तिगत ऑक्सीजन सिलेंडर के सरकारी स्तर पर कोई व्यवस्था नहीं है।
ये भी पढ़ें: सरकारी रिकॉर्ड में दो दशक से ‘मृत’ लड़ रहा पंचायत चुनाव, गले में ‘मैं जिंदा हूं’ की तख्ती लगाकर कर रहा प्रचार
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.