लखनऊ

केंद्रीय निर्वाचन आयोग व रक्षामंत्री राजनाथ सिंह को हाईकोर्ट का नोटिस, लोकसभा चुनाव को लेकर दायर हुई याचिका

– इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ ने राजनाथ सिंह को जारी किया नोटिस
– जन सृजन पार्टी के उम्मीदवार ने लोकसभा चुनाव को लेकर दायर की थी याचिका

लखनऊSep 17, 2019 / 05:53 pm

Karishma Lalwani

केंद्रीय निर्वाचन आयोग व रक्षामंत्री राजनाथ सिंह को हाईकोर्ट का नोटिस, लोकसभा चुनाव को लेकर दायर हुई याचिका

लखनऊ. इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad Highcourt) की लखनऊ खंडपीठ ने जिले के सांसद और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh), केंद्रीय निर्वाचन आयोग और रिटर्निंग ऑफिसर को नोटिस जारी किया है। जन सृजन पार्टी के उम्मीदवार ने लोकसभा चुनाव को लेकर यह याचिका दायर की है। कोर्ट ने मामले में चार सप्ताह के अंतर्गत जवाब मांगा है।
दरअसल, अधिवक्ता विजय प्रकाश श्रीवास्तव ने याचिका दायर की। इसमें कहा गया कि जन सृजन पार्टी ने लखनऊ संसदीय क्षेत्र से नामांकन दाखिल किया था। लेकिन रिटर्निंग ऑफिसर और लखनऊ जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा ने नियम के विरुद्ध जाकर खारिज कर दिया था। याचिका में लखनऊ जिलाधिकारी के साथ केंद्रीय निर्वाचन आयोग व रक्षामंत्री राजनाथ सिंह को भी पक्षकार बनाया गया है। कोर्ट ने इस याचिका पर तीनों पक्षकारों को नोटिस जारी करते हुए सुनवाई की अगली तिथि चार सप्ताह बाद तय की है।
ये भी पढ़ें: भाजपा विधायक ने कहा तुमको मंत्री भी नहीं बचा पाएंगे, एक दिन पहले दरोगा को थाने में घुसकर मारने की दी धमकी

Home / Lucknow / केंद्रीय निर्वाचन आयोग व रक्षामंत्री राजनाथ सिंह को हाईकोर्ट का नोटिस, लोकसभा चुनाव को लेकर दायर हुई याचिका

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.