script1500करोड़ जमीन मामले में यथास्थिति का आदेश हाईकोर्ट ने दिया | High court ordered status quo in 1500 crore land matter | Patrika News
लखनऊ

1500करोड़ जमीन मामले में यथास्थिति का आदेश हाईकोर्ट ने दिया

सुनवाई के लिए उक्त पीठ का गठन वरिष्ठ न्यायमूर्ति के निर्देश पर किया गया।

लखनऊJan 02, 2021 / 03:50 pm

Ritesh Singh

1500करोड़ जमीन मामले में यथास्थिति का आदेश हाईकोर्ट ने दिया

1500करोड़ जमीन मामले में यथास्थिति का आदेश हाईकोर्ट ने दिया

लखनऊ ,1500रुपये की जमीन पर कब्जे के मामले को लेकर जिलाधिकारी लखनऊ के आदेश को बिल्डर द्वारा चुनौती देने वाली याचिका पर हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ के न्यायमूर्ति देवेंद्र कुमार उपाध्याय एवम न्यायमूर्ति जसप्रीत सिंह ने दोनों पक्षों को आज से अग्रिम आदेश तक यथास्तिथि बनाये रखने का आदेश दिया है। पीठ ने कहा है कि कोई भी पक्ष किसी प्रकार स्तिथि में बदलाव नही करेगा ,ना स्थान बदलेगा व ना ही कोई कार्य करेगा।पीठ ने अपने आदेश में कहा है कि विपक्षी गण छः सप्ताह में अपना जवाब दे और याची गण उसके बाद दो सप्ताह में प्रतिउत्तर शपथ दाखिल करे और उसके तुरन्त बाद याचिका सुनवाई के लिए प्रस्तुत हो।उक्त मामले की सुनवाई के लिए उक्त पीठ का गठन वरिष्ठ न्यायमूर्ति के निर्देश पर किया गया।
पीठ ने उक्त आदेश याची एक्सला प्रीमियो इंफ़्रा लि की ओर से दाखिल कर जिलाधिकारी लखनऊ के 24.12.2020के उस आदेश को चुनौती दी जिसके तहत उसकी अर्जी निरस्त कर दी गयी थी।पीठ ने जिलाधिकारी को निर्देश दिया है कि वह अधिकारियो को नामित करे जो अतिरिक्त जिलाधिकारी या उच्चतर अधिकारी या उप मण्डल अधिकारी हो जो उक्त गांवों के सीमांकन की कार्यवाही राजस्व रिकार्ड के अनुसार नियमानुसार करे। दो तहसीलो में जमीन स्तिथि है उसका सीमांकन करे।यदि जिलाधिकारी को लगता है कि किसी राजस्व रिकॉर्ड में सुधार की आवश्यकता है राजस्व मानचित्र व ग्राम खतौनी में सुधार की आवश्यकता है तो वह कानून के अनुरूप करेगा।
उल्लेखनीय है कि एलडीए ने गोमतीनगर विस्तार सेक्टर सात में दो निजी बिल्डरों जे कब्जे से 1500करोड़ रुपए की जमीन खाली करायी थी।कर्मियों की मिलीभगत से गलत चिन्हांकन करा कर जमीन पर कब्जा कर लिया था।इसके बाद बाउंड्री वाल व दूसरे निर्माण कर लिए वही दूसरे बिल्डर ने भी कब्जा कर लिया।एलडीए के वीसी व जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाशके आदेश पर जमीन पर खम्बे व तार लगा दिये गए ताकि भविष्य में कब्जा नही हो सके।वही बिल्डर की जमीन सरसवां में है इसका नक्शा पास है ।इस जमीन को बिल्डर मलेशेमऊ में दिखा रहा है जो एलडीए ने अपने लिये ली है वही सरसवां की जमीन पर भी बिल्डर का कब्जा है।इसमें से एक जमीन सदर तहसील में व दूसरी जमीन सरोजनीनगर तहसील में आती है।

Home / Lucknow / 1500करोड़ जमीन मामले में यथास्थिति का आदेश हाईकोर्ट ने दिया

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो