scriptहर वाहन के लिए जरूरी हुआ हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाना, नहीं लगवाने पर कटेगा चालान, देना पड़ सकता है जुर्माना | high security number plate compulsary for every vehicle | Patrika News
लखनऊ

हर वाहन के लिए जरूरी हुआ हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाना, नहीं लगवाने पर कटेगा चालान, देना पड़ सकता है जुर्माना

अब से प्रदेश भर में वाहन संबंधी कामों में बदलाव होगा। मंगलवार से बिना हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के कोई भी वाहन संबंधी कार्य नहीं होगा। यानी वाहन की न तो डुप्लीकेट आरसी बनेगी और न ही वाहन का स्वामित्व ट्रांसफर हो पाएगा।

लखनऊOct 19, 2020 / 10:37 am

Karishma Lalwani

हर वाहन के लिए जरूरी हुआ हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाना, नहीं लगवाने पर कटेगा चालान, देना पड़ सकता है जुर्माना

हर वाहन के लिए जरूरी हुआ हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाना, नहीं लगवाने पर कटेगा चालान, देना पड़ सकता है जुर्माना

लखनऊ. अब से प्रदेश भर में वाहन संबंधी कामों में बदलाव होगा। मंगलवार से बिना हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के कोई भी वाहन संबंधी कार्य नहीं होगा। यानी वाहन की न तो डुप्लीकेट आरसी बनेगी और न ही वाहन का स्वामित्व ट्रांसफर हो पाएगा। परिवहन विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी किया है। संभागीय परिवहन अधिकारी आरपी द्विवेदी ने बताया कि एक अप्रैल, 2019 से पहले जो भी वाहन पंजीकृत होंगे उन पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाना अनिवार्य होगा। बिना हाई सिक्टोरिटी नंबर प्लेट के आरटीओ कार्यालय में कोई काम नहीं होगा। परिवहन विभाग ने हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के बगैर किसी भी वाहन का फिटनेस प्रमाण पत्र जारी करने का काम 15 अक्टूबर से ही बंद कर दिया है। पुलिस और परिवहन विभाग इस व्यवस्था को सख्ती से लागू करेगा। 19 अक्टूबर के बाद हाई सिक्योरिटी प्लेट नहीं लगाने वाले वाहनों के चालान भी किए जाएंगे।
हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट बिना अटकेंगे ये काम

– वाहन का 15 साल बाद पुन: रजिस्ट्रेशन अथवा नवीनीकरण नहीं होगा

– अस्थायी परमिट, विशेष परमिट व नेशलन परमिट भी नहीं बन पाएगा
– आरसी से बैंक लोन (एचपीए) व एनओसी नहीं पाएंगे

– आरसी की डुप्लीकेट कॉपी नहीं बनेगी

– परमिट नवीनीकरण नहीं, डुप्लीकेट भी नहीं बन पाएगा परमिट

– गाड़ी का बीमा नहीं होगा

Home / Lucknow / हर वाहन के लिए जरूरी हुआ हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाना, नहीं लगवाने पर कटेगा चालान, देना पड़ सकता है जुर्माना

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो