लखनऊ

बड़े काम की चीज है ई-एपिक वोटर आईडी कार्ड, जानिये कैसे कर सकते हैं डाउनलोड, ये है पूरा प्रोसेस

कई लोगों के पास उनके वोटर आईडी नहीं होते हैं या वे कहीं गुम हो जाते हैं। ऐसे में मतदाता को अपने मतदान को लेकर और वोटर आईडी संबंधित जानकारी कि वह अपनी आईडी को ऑनलाइन कैसे ढूंढ सकता है, यह पता होना चाहिए। इसे आप ऑनलाइन डाउलनोड भी कर सकते हैं।

लखनऊFeb 10, 2022 / 10:08 am

Karishma Lalwani

How to check and download voter id card from EPIC Number

उत्तर प्रदेश के 11 जिलों की 58 विधानसभा सीटों के लिए आज यानी 10 फरवरी को मतदान है। मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक रहेगा। पहले चरण का चुनाव पश्चिमी यूपी के जाट बहुल क्षेत्र में हो रहा है। पहले चरण में 623 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला होगा। पहले चरण में शामली, हापुड़, गौतमबुद्धनगर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा और आगरा में मतदान है। इस चरण में लगभग 2.27 करोड़ लोग अपने मतदान का प्रयोग कर रहे हैं। कई लोगों के पास उनके वोटर आईडी नहीं होते हैं या वे कहीं गुम हो जाते हैं। ऐसे में मतदाता को अपने मतदान को लेकर और वोटर आईडी संबंधित जानकारी कि वह अपनी आईडी को ऑनलाइन कैसे ढूंढ सकता है, यह पता होना चाहिए। इसे आप ऑनलाइन डाउलनोड भी कर सकते हैं।
कैसे सर्च करें वोटर आईडी

इलेक्टर्स फोटो आइडेंटिफिकेशन कार्ड यानी ई-एपिक नंबर का इस्तेमाल कर अपना वोटर आईडी सर्च करें।

– सबसे पहले चुनाव आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर क्लिक करें

– वेबसाइट के होम पेज पर सर्च बाय एपिक नंबर (Search By EPIC No.) पर क्लिक करें।
– अब अपना एपिक नंबर दर्ज कर उस राज्य का चयन करें जिसके आप मतदाता हैं।

– आपके एपिक नंबर से संबंधित पूरा विवरण आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा। आसानी से पूरे विवरण को डाउनलोड कर सकते हैं या मतदाता सूचना प्रिंट पर क्लिक कर प्रिंट निकलवा सकते हैं।
यह भी पढ़ें

महिला पत्रकार पर दिल हारे जितिन प्रसाद ने अचानक घर भेज दिया था शादी का प्रपोजल, पढ़ें वैलेंटाइन वीक में इनकी चर्चित प्रेम कहानी

ऑनलाइन ऐसे सर्च करें वोटर आईडी

– वोटर आईडी को ऑनलाइन सर्च करने के लिए चुनाव आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर क्लिक करें।

– होम पेज पर ‘विवरण द्वारा खोजें’ (Search By Details) पर क्लिक करें और उसमें पूछी गई अपनी सभी जानकारी दर्ज करें।
– कैप्चा टेक्स्ट दर्ज करें और सर्च ऑप्शन पर क्लिक करें।

– ईपीआईसी नंबर के साथ आपका विवरण स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.