scriptIAS अधिकारी की पत्‍नी की घर के अंदर गोली लगने से मौत, बेटे ने दिया बड़ा बयान, पुलिस में हड़कंप | IAS officer wife shot herself in Lucknow police shocked | Patrika News
लखनऊ

IAS अधिकारी की पत्‍नी की घर के अंदर गोली लगने से मौत, बेटे ने दिया बड़ा बयान, पुलिस में हड़कंप

रविवार को एक घर में एक आईएएस अधिकारी की पत्नी की गोली लगने से संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।

लखनऊSep 01, 2019 / 07:12 pm

Abhishek Gupta

Murder Case

Murder Case

लखनऊ. रविवार को एक घर में एक आईएएस अधिकारी की पत्नी की गोली लगने से संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। लखनऊ के चिनहट इलाके में हुई इस घटना से पुसिल विभाग में हड़कंप मच गया है। महिला को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उसने दम तोड़ दिया। आनन-फानन में अस्पचाल पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। महिला ने आत्महत्या की है या फिर उसे मारा गया है, इस गुत्थी की सुलझाने में पुलिस लगी हुई है।
मामला विकल्पखंड कोतवाली चिनहट का है। महिला के पति उमेश कुमार सिंह अभी 10 दिन पूर्व ही पीसीएस से आईएएस अधिकारी बने हैं। और वर्तमान में वह सूडा में डायरेक्टर के पद पर तैनात हैं। बताया जा रहा है उनकी पत्नी अनीता सिंह ने घर में रखी लाईसेंसी रिवॉल्वर को अपने सीने से सटाकर गोली मारी है। गोली सीने के आर-पार हो गई थी। जिसके बाद आनन-फानन में उन्हें इलाज के लिए ट्रामा सेंटर ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को पोस्‍टमॉर्टम के लिए भेजा दिया।
ये भी पढ़ें- इस एक परिवार के तीनों बेटे हैं अलग-अलग राज्यों में मुख्य सचिव, सीएम योगी ने दी इन्हें भी बड़ी जिम्मेदारी

पीसीएस अधिकारी की पत्‍नी की घर के अंदर गोली लगने से मौत, बेटे ने दिया बड़ा बयान
बेटे ने कहा यह-

मामले में महिला के रिश्तेदारों का कहना है कि अनिता ने अवसाद के चलते गोली मारकर आत्महत्या की है। वहीं महिला के पति सदमे में हैं और कुछ भी बोलने को तैयार नहीं। उनके बेटे का पुलिस से पूछताछ में कहना है कि मां घर में नहीं रहना चाहती थी। वह हरिद्वार जाना चाहती थी।
ये भी पढ़ें- अखिलेश यादव ने ऐलान किया उपचुनाव के लिए तीसरे प्रत्याशी का नाम, इन्हें बनाया सपा कैंडिडेट

पुलिस का यह है कहना-

वही मामले में इंस्पेक्टर चिनहट सचिन कुमार सिंह ने बताया है कि प्रथम दृष्ट्या मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट के आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। आत्महत्या व हत्या, दोनों ही पहलुओं पर जांच की जा रही है।

Home / Lucknow / IAS अधिकारी की पत्‍नी की घर के अंदर गोली लगने से मौत, बेटे ने दिया बड़ा बयान, पुलिस में हड़कंप

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो