scriptप्रधानमंत्री से पहले सपाइयों ने पुलिस को चकमा देकर किया Purvanchal Expressway का सांकेतिक उद्घाटन | Inauguration of Purvanchal Expressway | Patrika News
लखनऊ

प्रधानमंत्री से पहले सपाइयों ने पुलिस को चकमा देकर किया Purvanchal Expressway का सांकेतिक उद्घाटन

आज उसी तरीके से जो है समाजवादी पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का नाम बदलकर पूर्वांचल एक्सप्रेस वे (Purvanchal Expressway) का उद्घाटन करने जा रहे हैं लेकिन हम लोगों ने दुर्गा प्रसाद यादव के नेतृत्व में आज तमाम कार्यकर्ता नेता साथियों ने पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का उद्घाटन कर दिया। फूल वर्षा कर दी जिससे यह संदेश जा सके की इस उत्तर प्रदेश का तरक्की का रास्ता कोई बना सकता है, इसको कोई आगे ले जा सकता है, उत्तम प्रदेश कोई बना सकता है,तो उसका नाम अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) है।

लखनऊNov 16, 2021 / 03:30 pm

Ritesh Singh

प्रधानमंत्री से पहले सपाइयों ने पुलिस को चकमा देकर किया पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का सांकेतिक उद्घाटन

प्रधानमंत्री से पहले सपाइयों ने पुलिस को चकमा देकर किया पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का सांकेतिक उद्घाटन

लखनऊ, समाजवादी पार्टी के कार्यकतार्ओं ने प्रधानमंत्री से पहले पूर्वांचल एक्सप्रेस वे (Purvanchal Expressway) का ‘सांकेतिक’ उद्घाटन कर दिया है। इस दौरान उन्होंने साइकिल यात्रा भी निकाली है। समाजवादी पार्टी के विधायक व पूर्व मंत्री दुर्गा प्रसाद यादव व सपा विधायक नफीस अहमद समेत सैकड़ों कार्यकर्ता साइकिल से पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर पुलिस को चकमा देकर पहुंच गए। एक्सप्रेस-वे पर सपा नेताओं ने साइकिल को खड़ा कर पुष्प वर्षा की और सांकेतिक रूप से पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का सांकेतिक लोकार्पण कर दिया। लोकार्पण के बाद सपा नेताओं के साथ कार्यकतार्ओं ने कई किलोमीटर तक एक्सप्रेस वे पर साइकिल चलाई।
इस दौरान सपा विधायक नफीस अहमद ने कहा पूर्वांचल एक्सप्रेस वे (Purvanchal Expressway) की आधारशिला और इसको बनाने का काम अखिलेश यादव ने अपने मुख्यमंत्री काल में शुरू किया था और समाजवादी एक्सप्रेस वे पूर्वांचल को एक सौगात दी थी, जिससे पूर्वांचल की तरक्की का रास्ता खुल सके। भाजपा सरकार लगातार अखिलेश यादव के कामों पर अपना मुहर लगाकर अपना नाम कर रही है, इनकी कोई सोच नहीं है। आज उसी तरीके से जो है समाजवादी पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का नाम बदलकर पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का उद्घाटन करने जा रहे हैं लेकिन हम लोगों ने दुर्गा प्रसाद यादव के नेतृत्व में आज तमाम कार्यकर्ता नेता साथियों ने पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का उद्घाटन कर दिया। फूल वर्षा कर दी जिससे यह संदेश जा सके की इस उत्तर प्रदेश का तरक्की का रास्ता कोई बना सकता है, इसको कोई आगे ले जा सकता है, उत्तम प्रदेश कोई बना सकता है, तो उसका नाम अखिलेश यादव है।
हालांकि सांकेतिक लोकार्पण को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने पहले ही सूचना दे दी थी, बावजूद इसके पुलिस महकमा व जिला प्रशासन इसे लेकर संजीदा नहीं रहा। सूचना मिलते ही प्रशासनिक अमला हरकत में आ गया है। सुल्तानपुर जिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 16 नवंबर यानी आज मंगलवार को पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का लोकार्पण किया जाना है। इसे लेकर सारी तैयारियां पूरी भी कर ली गई हैं। उधर अखिलेश यादव की विजय यात्रा निकालने के लिए प्रशासन ने अनुमति नहीं दी। इस बात को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पहले ही कार्यकतार्ओं से कह दिया था कि वह पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का संकेतिक लोकार्पण करेंगे।
सपाइयों का कहना है कि इस समाजवादी पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पहले ही कर चुके हैं। इसलिए हम इसका सांकेतिक लोकार्पण आज कर रहे हैं। सपाइयों ने कहा कि समाजवादी पार्टी द्वारा कराए गए कार्यों को भाजपा अपना कार्य बता रही है। साथ ही उसका नाम भी बदल रही है। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का भी नाम बदला गया है। इस पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का नाम समाजवादी पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे था। जिसे भाजपा ने बदलकर पूर्वांचल एक्सप्रेसवे कर दिया।
https://www.dailymotion.com/embed/video/x85japd

Home / Lucknow / प्रधानमंत्री से पहले सपाइयों ने पुलिस को चकमा देकर किया Purvanchal Expressway का सांकेतिक उद्घाटन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो