scriptराज्य सरकार का मेडिकल छात्रों को नए साल का तोहफा, बढ़ाई इंटर्नशिप भत्ते की राशि | increament in internship allowance amount of medical students | Patrika News
लखनऊ

राज्य सरकार का मेडिकल छात्रों को नए साल का तोहफा, बढ़ाई इंटर्नशिप भत्ते की राशि

राज्य सरकार ने एमबीबीएस (MBBS) और बीडीएस (BDS) के छात्रों को नए साल का तोहफा दिया है। योगी सरकार ने एमबीबीएस और बीडीएस के छात्रों को इंटर्नशिप के दौरान मिलने वाले भत्ते में बढ़ोत्तरी की है।

लखनऊJan 06, 2021 / 11:21 am

Karishma Lalwani

राज्य सरकार का मेडिकल छात्रों को नए साल का तोहफा, बढ़ाई इंटर्नशिप भत्ते की राशि

राज्य सरकार का मेडिकल छात्रों को नए साल का तोहफा, बढ़ाई इंटर्नशिप भत्ते की राशि

लखनऊ. राज्य सरकार ने एमबीबीएस (MBBS) और बीडीएस (BDS) के छात्रों को नए साल का तोहफा दिया है। योगी सरकार ने एमबीबीएस और बीडीएस के छात्रों को इंटर्नशिप के दौरान मिलने वाले भत्ते में बढ़ोत्तरी की है। सरकार ने फैसला लिया है कि एमबीबीएस और बीडीएस के छात्रों को इंटर्नशिप के दौरान मासिक भत्ते के रूप में अब 12,000 रुपए दिए जाएंगे। प्रदेश में अब तक छात्रों को 7,500 रुपए दिए जाते थे। सरकार की तरफ से इसे तोहफा इसलिए माना जा रहा है क्योंकि ये बढ़ोत्तरी 10 साल बाद की गई है।
तत्काल प्रभाव से लागू करने का आदेश

प्रदेश के राजकीय मेडिकल कॉलेजों, संस्थानों, विश्विद्यालयों से एमबीबीएस या बीडीएस की पढ़ाई कर परीक्षा पास करने वाले छात्रों को इंटर्नशिप के दौरान 7500 रुपयों के बजाय 12,000 रुपए का मासिक भुगतान किया जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भत्ता राशि में बढ़ोत्तरी के इस फैसले को तत्काल प्रभाव से लागू करने का आदेश दिया है। सरकार के इस फैसले से मेडिकल के छात्र काफी खुश हैं।

Home / Lucknow / राज्य सरकार का मेडिकल छात्रों को नए साल का तोहफा, बढ़ाई इंटर्नशिप भत्ते की राशि

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो