लखनऊ

लखनऊ के इकाना स्टेडियम में 6 अक्टूबर को भारत-दक्षिण अफ्रीका बीच होगा पहला वनडे मैच

India-South Africa 1st ODI match भारतीय क्रिकेट टीम और दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के बीच वनडे सीरीज की शुरूआत हो गई है। इकाना इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम लखनऊ में 6 अक्टूबर को टीम इंडिया से दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम भिड़ेगी। यह दिन-रात वन डे है।
 

लखनऊOct 04, 2022 / 01:07 pm

Sanjay Kumar Srivastava

लखनऊ के इकाना स्टेडियम में में 6 अक्टूबर को भारत-दक्षिण अफ्रीका बीच होगा पहला वनडे मैच

भारतीय क्रिकेट टीम और दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के बीच वनडे सीरीज की शुरूआत हो गई है। इकाना इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम लखनऊ में 6 अक्टूबर को टीम इंडिया से दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम भिड़ेगी। यह दिन-रात वन डे है। लखनऊ क्रिकेट प्रेमी मैच को लेकर बेहद उत्साहित हैं। सभी अपनी टिकट के जुगाड़ में लग गए हैं। बताया जा रहा है कि, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के बीच होने वाले इस मुकाबले को देख सकते हैं। भारत क्रिकेट टीम के कप्तान शिखर धवन और दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम की कप्तानी टेम्बा बावुम को सौंपी गई है।
बुधवार को आएगी दक्षिण अफ्रीकी टीम

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले मुकाबले के लिए टीम इंडिया के खिलाड़ियों कप्तान शिखर धवन, शुभमन गिल, ईशान किशन, राहुल त्रिपाठी, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, रितुराज गायकवाड़ लखनऊ पहुंच गए है। और सोमवार को इकाना स्टेडियम में करीब तीन घंटे तक अभ्यास किया। बृहस्पतिवार को दिन-रात के इस मुकाबले के लिए टीम के बाकी खिलाड़ी आज मंगलवार को पहुंच जाएंगे। दक्षिण अफ्रीकी टीम बुधवार को आएगी।
यह भी पढ़े – खुशखबर, इकाना इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम लखनऊ में होगा भारत न्यूजीलैंंड पहला टेस्ट मैच

सीएम योगी देख सकते हैं मैच

मैच देखने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के भी पहुंचने की संभावना है। इकाना में टीम इंडिया का पहला वनडे होगा। हालांकि यहां पर भारत वेस्टइंडीज को टी-20 मुकाबले में हरा चुका है।
यह भी पढ़े – भारत श्रीलंका पहला टी20 मैच : जीत के सिलसिले को तोड़ना नहीं चाहेगा भारत

इकाना में पहली बार टीम इंडिया खेलेगी वन डे

इकाना इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम लखनऊ में पहली बार टीम इंडिया वनडे मैच खेलेगी। इससे पहले इस स्टेडियम में भारत का वेस्टइंडीज और श्रीलंका से टी-20 मैच हो चुका है। इसके अतिरिक्त राजधानी लखनऊ के केडी सिंह स्टेडियम में दो मैच हुए हैं। पाकिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ वने-डे मैच खेले गए। महिला क्रिकेट टीम ने यहां पर इंग्लैंड, वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका की महिलाओं के बीच वनडे, टेस्ट और टी- 20 मुकाबले खेले हैं।
6 को सीरीज का पहला वनडे

भारतीय क्रिकेट टीम और दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के बीच वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी। इसमें तीन वन डे मैच खेले जाएंगे। पहला वनडे मैच 6 अक्टूबर को खेला जाएगा जबकि तीसरा वनडे मैच 11 अक्टूबर को खेला जाएगा।
वनडे सीरीज की भारतीय टीम (संभावित)

शिखर धवन (कप्तान), श्रेयस अय्यर (उप कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, रजत पाटीदार, राहुल त्रिपाठी, इशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, मुकेश कुमार, आवेश खान, मोहम्मद सिराज और दीपक चाहर।
वनडे सीरीज की दक्षिण अफ्रीका टीम (संभावित)

टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, रीज़ा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, जेनमैन मालन, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्टजे, वेन पार्नेल, एंडिले फेहलुकवेओ, ड्वेन प्रिटोरियस, कगिसो रबाडा, तबरेज़ शम्सी। रिजर्व – ब्योर्न फोर्टुइन, मार्को जेन्सन और एंडिले फेहलुकवेओ।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.