scriptIndian Railway Accidents : मोदी के दौर में दस रेल हादसे, जिसमें 7 यूपी में | indian railway accidents in up india 12225 Kaifiyat Express today auraiya rail hadsa latest hindi samachar | Patrika News
लखनऊ

Indian Railway Accidents : मोदी के दौर में दस रेल हादसे, जिसमें 7 यूपी में

Indian Railway Accidents : पांच दिन भी नहीं गुजरे, यूपी में एक और ट्रेन बेपटरी हो गई।

लखनऊAug 23, 2017 / 11:46 am

आकांक्षा सिंह

Indian Railway Accidents

लखनऊ। पांच दिन भी नहीं गुजरे, यूपी में एक और ट्रेन बेपटरी हो गई। मुज्जफरनगर के खतौली में उत्कल एक्सप्रेस के दुर्घटना होने के बाद बीती रात औरैया के अल्छदा स्टेशन के करीब कैफियत एक्सप्रेस हादसे की शिकार हो गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल की बात करें तो सवा तीन साल में दस बड़े रेल हादसे हो चुके हैं। इन हादसों में तीन से ज्यादा लोगों की मौत हुई है। 10 बड़े रेल हादसों में 7 दुर्घटनाएं यूपी में ही हुई हैं। सबसे बड़ी दुर्घटना बीते साल कानपुर के करीब पुखरायां में हुई थी, जिसमें 150 से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी। आइये देखते हैं मोदी के दौर में बड़ी ट्रेन दुर्घटनाएं:

– आज 23 अगस्त 2017 को औरैया के अछल्दा रेलवे स्टेशन के पास 12225 (अप) कैफियत एक्सप्रेस एक डंफर (HR63 B 9175) से टकरा गई। डंफर से टकराने के बाद कैफियत एक्सप्रेस के इंजन समेत 12 डिब्बे पटरी से उतर गए। इस हादसे में 70 से ज्यादा रेल यात्री घायल हुए हैं।

– बीते 19 अगस्त 2017 को उत्तर प्रदेश के मुजफ्फर नगर जिले में पुरी से हरिद्वार जा रही उत्कल एक्सप्रेस पटरी से उतर गई। इस रेल दुर्घटना में कुल 22 लोग मौत के शिकार हुए और 156 से ज्यादा लोग घायल हो गए।

– पिछले साल 20 नवंबर 2016 को उत्तर प्रदेश के कानपुर के पास पुखरायां में इंदौर पटना एक्सप्रेस ट्रेन में बड़ा हादसा हुआ था। इस रेल हादसे में कुल 150 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई तथा 200 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे।

– पिछले साल ही 25 जुलाई को इलाहबाद से 92 किलोमीटर दूर भदोही इलाके में मडुआडीह-इलाहाबाद पैसेंजर ट्रेन दुर्घटना हुई थी। यह ट्रेन दुर्घटना मिनी स्कूल वैन टकरा जाने से हुई थी। इसमें कुल 10 स्कूली बच्चों की मौत हो गई है। बता दें कि स्कूल वैन में 19 बच्चे सवार थे।

– 20 मार्च 2015 को रायबरेली के बछरावां स्टेशन के पास देहरादून से वाराणसी जा रही जनता एक्सप्रेस पटरी से उतर गई थी। इस हादसे में 34 लोग मारे गए थे।

– 25 मई 2015 को कौशांबी के सिराथू रेलवे स्टेशन के पास मूरी एक्सप्रेस हादसे का शिकार हुई थी। हादसे में 25 यात्री मारे गए थे, जबकि 300 से ज्यादा घायल हुए थे।

– वर्ष 2014 में 26 मई को उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर जिले में चुरेन रेलवे स्टेशन के पास गोरखधाम एक्सप्रेस ने एक मालगाड़ी को उसी ट्रैक पर टक्कर मार दी। इस हादसे में 22 से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो