scriptकहीं रद्द तो कहीं लेट हो रही ट्रेनें, अब सरकार लोगों को हवाई जहाज से करायेगी सस्ता सफर | indian railways latest trains cancellation news and new flights | Patrika News
लखनऊ

कहीं रद्द तो कहीं लेट हो रही ट्रेनें, अब सरकार लोगों को हवाई जहाज से करायेगी सस्ता सफर

ट्रेनों के रद्द होने से हर रोज सफर संकट में पड़ रहा है तो दूसरी ओर लोगों को सस्ती हवाई सेवाओं के दावे सरकार कर रही है।

लखनऊJun 15, 2018 / 05:04 pm

Laxmi Narayan Sharma

train versus plane

हर रोज रद्द हो रही ट्रेनें, हवाई सेवा की डुगडुगी पीट रही सरकार

लखनऊ. एक ओर ट्रेनों की लेटलतीफी से यात्री लगातार परेशान हैं तो दूसरी ओर लगातार रद्द हो रही ट्रेनों के कारण गर्मी के मौसम में यात्रियों की मुश्किलें और बढ़ गई है। रेलवे के आधारभूत ढाँचे को बेहतर करने और उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के वाराणसी रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 8 पर वॉशेबल एप्रेन के निर्माण के कारण कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है। इसके साथ ही परिचालन सम्बन्धी कारण से भी कई ट्रेनें रद्द की गई हैं। दिनांक 15.06.2018 से 26.07.2018 तक 42 दिनों का ट्रैफिक ब्लॉक लिया जायेगा।
इसके चलते वाराणसी, लखनऊ सहित अन्य कई स्टेशनों से गुजरने वाली कई ट्रेनें रद्द रहेंगी।
पैसेंजर रेलगाड़ियां रदद

रेलगाड़ी संख्या 54256 लखनऊ-वाराणसी पैसेंजर दिनांक 15.06.2018 से 26.07.2018 तक रद्द रहेगी। रेलगाड़ी संख्या 54255 वाराणसी-लखनऊ पैसेंजर दिनांक 16.06.2018 से 27.07.2018 तक रद्द रहेगी। रेलगाड़ी संख्या 54261 मुगलसराय-जौनपुर पैसेंजर दिनांक 14.06.2018 से 26.07.2018 तक रद्द रहेगी। रेलगाड़ी संख्या 54262 जौनपुर-वाराणसी पैसेंजर दिनांक 15.06.2018 से 26.07.2018 तक रद्द रहेगी। रेलगाड़ी संख्या 54267 मुगलसराय-वाराणसी पैसेंजर दिनांक 15.06.2018 से 26.07.2018 तक रद्द रहेगी। रेलगाड़ी संख्या 54268 वाराणसी-मुगलसराय पैसेंजर दिनांक 15.06.2018 से 26.07.2018 तक रद्द रहेगी । रेलगाड़ी संख्या 54270 वाराणसी-मुगलसराय पैसेंजर दिनांक 15.06.2018 से 26.07.2018 तक रद्द रहेगी । रेलगाड़ी संख्या 63553 आसनसोल-वाराणसी एमईएमयू दिनांक 14.06.2018 से 26.07.2018 तक रद्द रहेगी । रेलगाड़ी संख्या 63554 वाराणसी-आसनसोल एमईएमयू दिनांक 15.06.2018 से 27.07.2018 तक रद्द रहेगी ।
एक्सप्रेस और सुपर फ़ास्ट ट्रेनें भी रद्द

रेलगाड़ी संख्या 20904 वाराणसी-वडोदरा महामना सुपर फास्ट दिनांक 15, 22, 29 जून और 06, 13 व 20 जुलाई को रद्द रहेगी । रेलगाड़ी संख्या 20903 वडोदरा-वाराणसी महामना सुपर फास्ट एक्सप्रेस दिनांक 13, 20, 27 जून और 04, 11 व 18 जुलाई को रद्द रहेगी । रेलगाड़ी संख्या 19168 वाराणसी-अहमदाबाद साबरमती एक्सप्रेस दिनांक 17, 19, 21, 22, 24, 26, 28, 29 जून और 01, 03, 05, 06, 08,10, 12, 13, 15, 17, 19, 20, 22, 24, 26 व 27 जुलाई को रद्द रहेगी । रेलगाड़ी संख्या 19167 अहमदाबाद-वाराणसी साबरमती एक्सप्रेस दिनांक 14, 16, 18, 19, 21, 23, 25, 26, 28, 30 जून और 02, 03, 05, 07, 09, 10, 12, 14, 16,17, 19, 21, 23 व 24 जुलाई को रद्द रहेगी । रेलगाड़ी संख्या 11072 वाराणसी-लोकमान्य तिलक टर्मिनस कामायनी एक्सप्रेस दिनांक 15.06.2018 से 27.07.2018 तक रद्द रहेगी । रेलगाड़ी संख्या 11071 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-वाराणसी कामायनी एक्सप्रेस दिनांक 13.06.2018 से 25.07.2018 तक रद्द रहेगी । रेलगाड़ी संख्या 11108-21108 वाराणसी-ग्वालियर/खजूराहो बुन्देलखंड एक्सप्रेस दिनांक 15.06.2018 से 26.07.2018 तक रद्द रहेगी । रेलगाड़ी संख्या 11107-21107 ग्वालियर/खजूराहो-वाराणसी बुन्देलखंड एक्सप्रेस दिनांक 14.06.2018 से 25.07.2018 तक रद्द रहेगी । रेलगाड़ी संख्या 16230 वाराणसी-मैसूर एक्सप्रेस दिनांक 16, 21, 23, 28, 30 जून और 05, 07, 12, 14, 19, 21 व 26 जुलाई को रद्द रहेगी । रेलगाड़ी संख्या 16229 मैसूर-वाराणसी एक्सप्रेस दिनांक 14, 19, 21, 26, 28 जून और 03, 05, 10, 12, 17, 19 व 24 जुलाई को रद्द रहेगी। रेलगाड़ी संख्या 17324 वाराणसी-हुबली एक्सप्रेस दिनांक 10, 17, 24 जून और 01, 08, 15 व 22 जुलाई को रद्द रहेगी । रेलगाड़ी संख्या 17323 हुबली-वाराणसी एक्सप्रेस दिनांक 08, 15, 22, 29 जून और 06,13 व 20 जुलाई को रद्द रहेगी। रेलगाड़ी संख्या 13133 सियालदाह-वाराणसी एक्सप्रेस दिनांक 12, 13, 15, 16, 18, 19, 20, 22, 23, 25, 26, 27, 29, 30 जून और 02, 03, 04, 06, 07, 09, 10, 11, 13, 14, 16, 17, 18, 20, 21, 23, 24 व 25 जुलाई को रद्द रहेगी। रेलगाड़ी संख्या 13134 वाराणसी-सियालदाह एक्सप्रेस दिनांक 15, 16, 18, 19, 21, 22, 23, 25, 26, 28, 30 जून और 02, 03, 05, 06, 07, 09, 10, 12, 13, 14, 16, 17, 19, 20, 21, 23, 24, 26 व 27 जुलाई को रद्द रहेगी।
अन्य ट्रेनें रही रद्द

परिचालन सम्बन्धी कारणों से रेलवे ने कई ट्रेनों को रद्द कर दिया । इन ट्रेनों में उत्तर प्रदेश के अलग-अलग स्टेशनों से होकर गुजरने वाली कई ट्रेनें शामिल हैं। गुरुवार को रेलगाड़ी संख्या 12225 आजमगढ़ – दिल्ली कैफियत एक्सप्रेस, रेलगाड़ी संख्या 22405 भागलपुर-आनंद विहार टर्मिनल गरीब रथ एक्सप्रेस, रेलगाड़ी संख्या 14123 प्रतापगढ़-कानपुर सेन्ट्रल इंटरसिटी एक्सप्रेस रद्द रही। इसके अलावा ज्यादातर ट्रेने 4 से 10 घंटे तक की देरी से चल रही हैं। रेलगाड़ी संख्या 11109 झांसी-लखनऊ इंटरसिटी 4 घंटे की देरी से लखनऊ पहुंची।
सस्ती हवाई सेवाओं का दावा

एक ट्रेनों की लेटलतीफी और अचानक रद्द होने के कारण हर रोज हज़ारों यात्रियों का सफर संकट में पड़ रहा है तो दूसरी ओर प्रदेश के लोगों को सस्ती हवाई सेवाओं को सौगात देने के दावे सरकार कर रही है। जेट एयरवेज ने लखनऊ से इलाहाबाद के बीच गुरुवार को सस्ती उड़ान सेवाओं की शुरुआत कर दी। लखनऊ से इलाहाबाद की यात्रा 757 रूपये में कर सकेंगे। इसके बाद अगले चरण में सरकार अन्य शहरों को भी हवाई सेवाओं से जोड़ने जा रही है। जेट एयरवेज अगले चरण में लखनऊ से बरेली के बीच हवाई सेवाओं की शुरुआत करने जा रही है। इसके लिए अभी बरेली में एयरपोर्ट के निर्माण का इन्तजार जा रहा है।

Home / Lucknow / कहीं रद्द तो कहीं लेट हो रही ट्रेनें, अब सरकार लोगों को हवाई जहाज से करायेगी सस्ता सफर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो