scriptयूपी दिवस पर रेलवे ने किया अनोखा आयोजन | indian railways organized programme in lucknow on up divas | Patrika News
लखनऊ

यूपी दिवस पर रेलवे ने किया अनोखा आयोजन

स्कूली बच्चों ने मनोरम दृश्यों एवं प्रासंगिक विषयों पर आधारित सुन्दर कलात्मक चित्रों को प्लेटफार्म संख्या 01 की दीवारों पर चित्रित किया।

लखनऊJan 24, 2018 / 07:46 pm

Laxmi Narayan

UP Divas
लखनऊ. पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल में बुधवार को यूपी दिवस के अवसर पर स्कूली बच्चों के उत्साहवर्धन के लिए लखनऊ जंक्शन पर क्लीन रेल- क्लीन इंडिया विषय पर आधारित एक वाल पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में लखनऊ पब्लिक स्कूल आनंदनगर शाखा , सिटी मोंटेसरी स्कूल की स्टेशन रोड शाखा, राजाजीपुरम शाखा , महानगर शाखा, इंदिरानगर शाखा, अशरफाबाद शाखा तथा सिटी इंटरनेशनल स्कूल मानस विहार शाखा के कुल 104 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
दीवारों पर लगाए गए चित्र

स्कूली बच्चों ने विभिन्न प्रकार के मनोरम दृश्यों एवं प्रासंगिक विषयों पर आधारित सुन्दर कलात्मक चित्रों को प्लेटफार्म संख्या 01 की दीवारों पर चित्रित किया। प्रतियोगिता के समापन पर अपर मंडल रेल प्रबंधक मुकेश ने सिटी मोंटेसरी स्कूल , स्टेशन रोड की टीम को प्रथम पुरस्कार स्वरुप 2000 रुपये , द्वितीय पुरस्कार स्वरुप लखनऊ पब्लिक स्कूल , आनंदनगर को 1500 रुपये, तृतीय पुरस्कार स्वरुप सिटी इंटरनेशनल स्कूल , मानस विहार को 1000 रुपये , चतुर्थ पुरस्कार स्वरुप सिटी मॉन्टेसरी स्कूल राजाजीपुरम को 500 रुपये तथा प्रतियोगिता में सम्मिलित सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र देकर उनका उनका उत्साह बढ़ाया गया।
यह भी पढें सेहत सुधारो सरकार – नई हेल्थ पॉलिसी की यूपी को है जरूरत, सेहत सुधारने के लिए करने होंगे नीतिगत बद

यह भी पढें यूपी में लागू होगी स्टेट हेल्थ पॉलिसी, दो महीने में मिल जाएगी कैबिनेट की मंजूरी
रेलवे के अफसर रहे मौजूद

इस अवसर पर स्टेशन डायरेक्टर विजय सिंह, मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक देवानन्द यादव, जनसंपर्क अधिकारी आलोक श्रीवास्तव , सहायक मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक प्रथम एमपी सिंह, स्टेशन प्रबंधक वाणिज्य एसकेशंखवार एवं सुपरवाईजर उपस्थित रहे।

Home / Lucknow / यूपी दिवस पर रेलवे ने किया अनोखा आयोजन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो