scriptIRCTC कराएगा चार ज्योतिर्लिंगों की यात्रा, द्वारिकाधीश मंदिर के भी होंगे दर्शन, जल्द कराएं पैकेज में बुकिंग | IRCTC Bharat Darshan Yatra tour package rate Indian Railway | Patrika News
लखनऊ

IRCTC कराएगा चार ज्योतिर्लिंगों की यात्रा, द्वारिकाधीश मंदिर के भी होंगे दर्शन, जल्द कराएं पैकेज में बुकिंग

आठ दिन के इस पैकेज के लिए हर यात्री को 8,505 रुपये किराया देना पड़ेगा।

लखनऊDec 03, 2020 / 10:21 am

नितिन श्रीवास्तव

IRCTC कराएगा चार ज्योतिर्लिंगों की यात्रा, द्वारिकाधीश मंदिर के भी होंगे दर्शन, जल्द कराएं पैकेज में बुकिंग

IRCTC कराएगा चार ज्योतिर्लिंगों की यात्रा, द्वारिकाधीश मंदिर के भी होंगे दर्शन, जल्द कराएं पैकेज में बुकिंग

लखनऊ. आईआरसीटीसी नए साल में भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की स्मृति में स्थापित स्‍टैच्‍यू आफ यूनिटी के साथ ही चार ज्योतिर्लिंगों, द्वारिकाधीश मंदिर और साबरमती आश्रम के दर्शन कराएगा। यह भारत दर्शन रेल यात्रा नए साल में 10 जनवरी से शुरू होगी। आठ दिन के इस पैकेज के लिए हर यात्री को 8,505 रुपये किराया देना पड़ेगा। वहीं टिकट की बुकिंग लखनऊ से भी कराई जा सकेगी। ट्रेन में बैठने की सुविधा वाराणसी, जौनपुर, फैजाबाद, बाराबंकी, लखनऊ , कानपुर और झांसी से उपलब्ध रहेगी।

 

मिलेगी ये सुविधा

आईआरसीटीसी के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक के मुताबिक यात्रा के दौरान ओंकारेश्वर, महाकालेश्वर, सोमनाथ और नागेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन कराए जाएंगे। इसके अलावा यात्रा पैकेज में द्वारिका में द्वारिकाधीश मंदिर, अहमदाबाद में साबरमती आश्रम और बड़ौदा के पस केवड़िया में स्टैच्‍यू आफ यूनिटी सरदार वल्लभभाई पटेल के भी दर्शन की सुविधा मिलेगी। वहीं यात्रा में शामिल होने वाले यात्रियों को दोपहर का नाश्ता, भोजन और रात्रि का शाकाहारी भोजन भी दिया जाएगा। इसके अलावा बसों द्वारा स्थानीय यात्रा और धर्मशाला में ठहरने की सुविधा भी दी जाएगी। मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक ने बताया कि भारत दर्शन यात्रा में सफर करने वाले यात्री आईआरसीटीसी की वेबसाइट www.irctctourism.com पर ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं।

 

Home / Lucknow / IRCTC कराएगा चार ज्योतिर्लिंगों की यात्रा, द्वारिकाधीश मंदिर के भी होंगे दर्शन, जल्द कराएं पैकेज में बुकिंग

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो