scriptयात्रियों को बड़ा झटका, ये सभी ट्रेन हुई निरस्त | IRCTC will conduct 'Ramayana Yatra' | Patrika News
लखनऊ

यात्रियों को बड़ा झटका, ये सभी ट्रेन हुई निरस्त

आईआरसीटीसी श्रद्धालुओं को नवंबर में रामायण यात्रा पर ले जाएगा।

लखनऊOct 18, 2019 / 02:13 pm

आकांक्षा सिंह

यात्रियों को बड़ा झटका, ये सभी ट्रेन हुई निरस्त

यात्रियों को बड़ा झटका, ये सभी ट्रेन हुई निरस्त

लखनऊ. आईआरसीटीसी श्रद्धालुओं को नवंबर में रामायण यात्रा पर ले जाएगा। इसके तहत श्रीलंका स्थित रामायण से जुड़े स्थलों की सैर कराई जाएगी। सात दिन व छह रातों वाले इस पैकेज को वृहस्पतिवार को लॉन्च किया गया। यात्रा 11 नवंबर के अतिरिक्त 12 व 16 दिसंबर को भी कराई जाएगी। आईआरसीटीसी के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अश्विनी श्रीवास्तव ने बताया कि पैकेज के तहत हवाई यात्रा नई दिल्ली से कोलंबो और कोलंबो से वापस नई दिल्ली तक होगी।

ये है पैकेज

पैकेज में श्रद्धालुओं को कोलंबो में मुनेश्वरम मंदिर, मनावरी राम मंदिर, पिन्नवाला शो, पंचभुज अंजनेयर हनुमान मंदिर, केलनियां विभीषण मंदिर, कैंडी में स्पाइस गार्डन, रम्बोडा वॉटर फाल, हनुमान मंदिर, टी गार्डन समेत कई मंदिरों की सैर कराई जाएगी। पैकेज की बुकिंग गोमतीनगर के पर्यटन भवन स्थित आईआरसीटीसी मुख्यालय में जा सकती है। इसके लिए मोबाइल नंबरों 9794863619/29/31 पर भी संपर्क किया जा सकता है।

ये सुविधाएं मिलेंगी

पैकेज में तीन सितारा होटलों में ठहरने, भारतीय व्यंजनों वाला ब्रेकफास्ट, लंच व डिनर शामिल है। दो व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर प्रति व्यक्ति 53, 850 रुपये, तीन लोगों के एक साथ रुकने पर प्रति व्यक्ति 52,700 और अकेले ठहरने पर प्रति व्यक्ति 66,100 रुपये देने होंगे।

20 अक्टूबर को निरस्त रहेंगी ये 17 ट्रेनें

कानपुर में सिग्नल प्रणाली को मजबूत करने के लिए टूंडला में हो रहे कामों की वजह से निरस्त चल रहीं 42 ट्रेनों के अलावा 17 ट्रेनें 20 अक्टूबर को निरस्त रहेंगी। दिल्ली-हावड़ा रूट की इन ट्रेनों के दिवाली के पहले निरस्त होने से यात्री परेशान होंगे। 27 अक्टूबर को दिवाली के तीन-चार दिन पहले सीटें न होने से यात्रियों ने 20 अक्तूबर को सीटें रिजर्व करा ली थीं। अब इन्हें वैकल्पिक वाहनों का सहारा लेना पड़ेगा।

ये ट्रेनें रहेंगी निरस्त

नई दिल्ली-जयनगर स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस (12561/12562), पुरी-आनंद विहार नंदन कानन एक्सप्रेस (12815/12816), नई दिल्ली-गुवाहाटी पूर्वोत्तर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस (12501/12502), कामाख्या-गांधीधाम एक्सप्रेस (15667/15668), आनंद विहार-पुरी नीलांचल एक्सप्रेस (12875/12876), आनंद विहार-कामाख्या नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस (12505/12506), कालका-हावड़ा कालका मेल (12311/12312), गया-नई दिल्ली महाबोधि एक्सप्रेस (12397/12398) निरस्त रहेंगी। इसके अलावा कानपुर-इटावा पैसेंजर (64153) भी 20 को निरस्त रहेगी।

Home / Lucknow / यात्रियों को बड़ा झटका, ये सभी ट्रेन हुई निरस्त

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो