scriptकोविड फोबिया के शिकार डॉ. ने पत्नी को हथौड़ी के कूच के मार डाला, बच्चों की हत्या के बाद फरार, नदी कनारे मिली लोकेशन, आत्महत्या की आशंका | Kanpur triple murder case due to covid depression phobia | Patrika News
लखनऊ

कोविड फोबिया के शिकार डॉ. ने पत्नी को हथौड़ी के कूच के मार डाला, बच्चों की हत्या के बाद फरार, नदी कनारे मिली लोकेशन, आत्महत्या की आशंका

घटना के बाद पुलिस ने डॉक्टर के मोबाइल की सीडीआर रिपोर्ट निकाली जिसमें पता चला कि भाई को घटना की जानकारी देने के बाद डॉ अटल घाट पर पहुंचे थे। यहां पर करीब दो घंटे के बाद डॉक्टर की लोकेशन सरसैया घाट पर मिली है। यहीं पर डॉक्टर का मोबाइल फोन बंद हो गया। नदी किनारे फोन बंद होने से ये आशंका है कि डॉक्टर ने नदी में कूदकर जान दे दी।

लखनऊDec 05, 2021 / 03:02 pm

Prashant Mishra

ganga.jpg
कानपुर. कोविड डिप्रेशन फोबिया के शिकार डॉक्टर द्वारा अपनी पत्नी व बच्चों की हत्या करने के मामले में कानपुर पुलिस को डॉक्टर की लास्ट लोकेशन गंगा नदी के किनारे मिली है। जिसके बाद आशंका जताई जा रही है कि डॉक्टर ने पत्नी व बच्चों की हत्या करने के बाद गोमती नदी में कूदकर जान दे दी है। पुलिस गोमती नदी में सर्च ऑपरेशन चला रही है। हालांकि अभी तक डक्टर के बारे में कोई ठोस जानकारी नहीं मिली है।
गंगा किनारे मिली लास्ट लोकेशन

घटना के बाद पुलिस ने डॉक्टर के मोबाइल की सीडीआर रिपोर्ट निकाली जिसमें पता चला कि भाई को घटना की जानकारी देने के बाद डॉ अटल घाट पर पहुंचे थे। यहां पर करीब दो घंटे के बाद डॉक्टर की लोकेशन सरसैया घाट पर मिली है। यहीं पर डॉक्टर का मोबाइल फोन बंद हो गया। नदी किनारे फोन बंद होने से ये आशंका है कि डॉक्टर ने नदी में कूदकर जान दे दी।
फ्लैट में मिली डायरी में लिखा ओमिक्रॉन
कोविड डिप्रेशन फोबिया से परेशान डॉक्टर ने डिप्रेशन में अपनी पत्नी चंद्रप्रभा, बेटे शिखर व बेटी खुशी की हत्या कर दी थी। डॉक्टर के फ्लैट पर मिली डायरी में कुछ ऐसी बातें लिखी मिली हैं जिससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि डॉ सुशील कोविड-19 डिप्रेशन फोबिया का शिकार थे। डॉक्टर की डायरी में लिखा था कोविड-19 सबको मार डालेगा, अब लाशे नहीं गिननी, ओमिक्रॉन…
हत्या के बाद भाई को दी थी सूचना

हत्या करने के बाद डॉक्टर ने अपने भाई को फोन पर घटना की जानकारी दी थी। मौके पर पहुंची भाई ने पुलिस को सूचना दी, पुलिस के आने के बाद फ्लैट का दरवाजा तोड़ा गया जिसके बाद फ्लाइट के अलग-अलग कमरे में पत्नी व बच्चों की लाश मिली। इस दौरान फ्लैट में शव के पास चाय का कप व सफेद पाउडर मिला, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि डॉक्टर ने हत्या करने से पहले पत्नी व बच्चों को नशीला पदार्थ दिया।

Home / Lucknow / कोविड फोबिया के शिकार डॉ. ने पत्नी को हथौड़ी के कूच के मार डाला, बच्चों की हत्या के बाद फरार, नदी कनारे मिली लोकेशन, आत्महत्या की आशंका

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो