script15 मार्च से शुरू हुए खरमास, जानिए शादी के शुभ मुहूर्त | Kharmas 2019 date time in hindi | Patrika News
लखनऊ

15 मार्च से शुरू हुए खरमास, जानिए शादी के शुभ मुहूर्त

इस बार नव संवत्सर में करीब 112 वैवाहिक लग्न मिल रही हैं

लखनऊMar 14, 2019 / 03:40 pm

Ruchi Sharma

jaipur

चाचा ने भतीजे की शादी में दिया था यह तोहफा, तीन महीने बाद कहा कि अभी लौटाओ क्योंकि…

लखनऊ. साल 2019 में शादियों की भरमार होगी। एेसे में लोग इन मुहूर्त का फायदा उठाकर शादी फिक्स करना चाहते हैं, लेकिन अप्रैल के मुहूर्त में आसपास लोकसभा चुनाव की आदर्श आचार संहिता लग जाएगी। ये आचार संहिता शादी मुहूर्त में ‘राहू’ की तरह होगी। लोग आचार संहिता लगने से पहले शादी कर लेना चाहते हैं। इसके अपने कारण भी हैं। दरअसल, आचार संहिता लगने के बाद ही बैंड-बाजा, लाउड साउंड और डीजे वगैरह पर लगाम लग जाएगी। वहीं गवर्नमेंट इंप्लॉइज की ड्यूटी भी चुनाव में लग जाएगी।
बैंड, बाजा और बारात का शोर 15 मार्च से खरमास शुरू होते ही थम जाएगा, जो करीब एक माह तक थमा रहेगा। सूर्य 15 मार्च से मीन राशि में प्रवेश करेंगे, जिसके चलते खरमास शुरू हो जाएगा। यह मध्य अप्रैल तक रहेगा। तब तक शादी विवाह आदि शुभ कार्यों पर ब्रेक लगा रहेगा। इसके बाद नव संवत्सर में ही शादी विवाह के मुहूर्त मिलने शुरू होंगे। ज्योतिषियों के मुताबिक इस बार नव संवत्सर में करीब 112 वैवाहिक लग्न मिल रही हैं। आचार्य प्रदीप ने बुधवार को बताया कि 15 मार्च की सुबह से सूर्य मीन राशि में प्रवेश करेंगे। इसके चलते अगले एक माह तक खरमास रहेगा। सारे शुभ काम रुक जाएंगे। उसके बाद नव संवत्सर में खरमास समाप्त होने के बाद 15 अप्रैल से ही शादी विवाह के मुहूर्त मिलेंगे। उन्होंने बताया कि चूंकि इस बार शुक्र और गुरु अस्त का संयोग उन समय अवधि में ही हो रहा है, जिस समय या तो देव सोये होेंगे या खरमास चल रहा होगा। ऐसे में विवाह आदि के लिए काफी लंबे समय बाद पूरे नव हिंदू संवत्सर में 112 शादी विवाह के मुहूर्त मिल रहे हैं।
शादी विवाह के मुहूर्त


अप्रैल : 15, 16, 17, 18, 19, 20, 21, 22, 23, 24 और 26
मई : 1, 2, 6, 7, 8, 12, 14, 15, 17, 18, 19, 20, 21, 23, 24, 28, 29 और 30
जून : 4, 8, 9, 10, 11, 12, 13, 14, 15, 16, 17, 18, 19, 20, 24, 25, 26, 27 और 30
जुलाई : 1, 5, 6, 7, 8, 9, 10 और 11
– इसके बाद 12 जुलाई से देवताओं के शयन के चलते विवाह आदि रुकेंगे।
– 8 नवंबर को देवताओं के जागने के बाद फिर से शादी विवाह के शुरू होंगे।

नवंबर : 19, 20, 21, 22, 23, 24, 25, 28, 29 और 30
दिसंबर : 5, 6, 7, 11 और 12
जनवरी, 2020 : 16, 17, 18, 19, 20, 21, 22, 23, 29, 30 और 31
फरवरी : 3, 4, 5, 9, 10, 11, 12, 13, 14, 15, 16, 17, 18, 19, 20, 21, 25, 26 और 27
मार्च : 1, 2, 3, 4, 7, 8, 9, 10, 11, 12 और 13

Home / Lucknow / 15 मार्च से शुरू हुए खरमास, जानिए शादी के शुभ मुहूर्त

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो