scriptयूपी के 1.45 करोड़ उपभोक्ताओं के लिए खुशखबरी, अब 30 जून तक मुफ्त मिलेगा LPG गैस सिलेंडर | Know how to get free lpg gas cylinder | Patrika News
लखनऊ

यूपी के 1.45 करोड़ उपभोक्ताओं के लिए खुशखबरी, अब 30 जून तक मुफ्त मिलेगा LPG गैस सिलेंडर

लॉकडाउन के बीच आप भी ऐसे उठा सकते हैं इस योजना का लाभ

लखनऊMay 09, 2020 / 03:47 pm

Hariom Dwivedi

यूपी के 1.45 करोड़ उपभोक्ताओं के लिए खुशखबरी, अब 30 जून तक मुफ्त मिलेगा LPG गैस सिलेंडर

उत्तर प्रदेश में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के 1.45 करोड़ उपभोक्ता हैं

लखनऊ. अगर आप प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थी हैं तो आपको भी मुफ्त में LPG गैस सिलेंडर मिल सकता है। लॉकडाउन में केंद्र सरकार की ओर से राहत की कई घोषणाएं की गई हैं। उज्ज्वला लाभार्थियों को मुफ्त गैस सिलेंडर देना भी इसमें शामिल है। एक मई 2016 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के बलिया से उज्ज्वला योजना की शुरुआत की थी। 2011 की जनगणना के हिसाब से जो परिवार बीपीएल श्रेणी में आते हैं, उन्हें उज्ज्वला योजना का लाभ मिलता है। योजना में सरकार की तरफ से एक एलपीजी यानी गैस सिलेंडर और चूल्हा मुफ्त दिया जाता है। अब सरकार ने लाभार्थियों के खाते में पैसे भेजने शुरू कर दिये हैं। यह योजना 30 जून तक 14.2 किलोग्राम सिलेंडर पर ही लागू रहेगी। उत्तर प्रदेश में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के 1.45 करोड़ उपभोक्ता हैं।
लॉकडाउन को देखते हुए प्रधानमंत्री की तरफ से उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को गैस सिलेंडर के पैसे दिए जा रहे हैं। लाभार्थियों के खाते में पैसे आने भी शुरू हो गए हैं। इस पैसे से नकद भुगतान कर सिलेंडर ले सकते हैं। इस स्कीम का लाभ सिर्फ उन्हीं लोगों को मिलेगा जो इस स्कीम के तहत रजिस्टर्ड हैं।
लाभार्थी ध्यान दें
– उज्ज्वला स्कीम के तहत तीन एलपीजी सिलेंडर ही दिए जाएंगे
– 14.2 किलोग्राम वाला गैस सिलेंडर एक महीने में एक ही मुफ्त में दिया जाएगा
– 5 किग्रा वाले तीन महीने में 8 गैस सिलेंडर फ्री में मिलेंगे
– लाभार्थी अपनी-अपनी गैस एजेंसियों पर मोबाइल नंबर अपडेट करा दें
– पेट्रोलियम कंपनियां उज्ज्वला गैस कनेक्शन धारकों के बैंक खातों में गैस के मूल्य के बराबर धनराशि डालेंगी
उपभोक्ताओं के लिए जरूरी
– आप प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थी होना चाहिए
– ग्राहक का मोबाइल नंबर रजिस्टर होना अनिवार्य है
– गैस एजेंसी में जाकर ऑर्डर बुक करा सकते हैं लाभार्थी
– दो रिफिल के बीच 15 दिन का अंतराल होनी चाहिए

Home / Lucknow / यूपी के 1.45 करोड़ उपभोक्ताओं के लिए खुशखबरी, अब 30 जून तक मुफ्त मिलेगा LPG गैस सिलेंडर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो